ETV Bharat / state

मधेपुरा: दिव्यांग जनों के बीच हुआ ट्राई साइकल का वितरण, खिल उठे लाभाथियों के चेहरे

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 11:08 AM IST

ट्राईसाईकिल मिलने के बाद दिव्यांग जनों के चेहरे खिल उठे. आम दिनों में आवागमन को लेकर होने वाली परेशानियों से जूझ रहे दिव्यांग जनों को सरकार की ओर से की गई इस पहल से आशा है कि काफी लाभ मिलेगा. जिले के शंकरपुर प्रखंड से आए दिव्यांग विकास कुमार ने बताया की ट्राईसाईकिल मिलने के बाद अब हमें काफी सहूलियत मिलेगी.

सामाजिक सुरक्षा कोषांग
सामाजिक सुरक्षा कोषांग

मधेपुरा: आज जिले में सामाजिक सुरक्षा कोषांग और बुनियादी कैंप केंद्र की ओर से संचालित संबल योजना के तहत दिव्यांग जनों के बीच में ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. बता दें कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग और बुनियादी कैंप केंद्र की ओर से संचालित संबल योजना के तहत जिले के दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम कें अंतर्गत मधेपुरा प्रखंड के दर्जनों दिव्यांग जनों के बीच ट्राईसाईकिल बांटी गई. मौके पर बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक नूरी बेगम, जिला लेखपाल विक्रम कुमार सोनी, पीके भारती साथ ही बुनियाद केंद्र के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.

मधेपुरा
ट्राई साइकिल पाकर खुशी की मुद्रा में दिव्यांग

'आसानी से पहुंच पाएंगे गंतव्य स्थान तक'
वहीं, ट्राईसाईकिल मिलने के बाद दिव्यांग जनों के चेहरे खिल उठे. आम दिनों में आवागमन को लेकर होने वाली परेशानियों से जूझ रहे दिव्यांग जनों को सरकार की ओर से की गई इस पहल से आशा है कि काफी लाभ मिलेगा. जिले के शंकरपुर प्रखंड से आए दिव्यांग विकास कुमार ने बताया की ट्राईसाईकिल मिलने के बाद अब हमें काफी सहूलियत मिलेगी. पढ़ाई के लिए दूर जाने में पहले काफी दिक्कतें होती थी लेकिन अब हम आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच पाएंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पूरी तरह से जागरूक नहीं हो पाए हैं लोग'
वहीं, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक मनोहर साहू ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सरकार की ओर से दिए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ दिव्यांग जनों को तय समय सीमा के अंदर पहुंचाना है. साथ ही बुनियादी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जो लोग पूरी तरीके से जागरूक नहीं हो पाए हैं. उनके लिए विशेष अभियान के तहत जगह-जगह पर कैंप लगाया जा रहा है. ताकि लोग सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हो सकें.

मधेपुरा: आज जिले में सामाजिक सुरक्षा कोषांग और बुनियादी कैंप केंद्र की ओर से संचालित संबल योजना के तहत दिव्यांग जनों के बीच में ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. बता दें कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग और बुनियादी कैंप केंद्र की ओर से संचालित संबल योजना के तहत जिले के दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम कें अंतर्गत मधेपुरा प्रखंड के दर्जनों दिव्यांग जनों के बीच ट्राईसाईकिल बांटी गई. मौके पर बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक नूरी बेगम, जिला लेखपाल विक्रम कुमार सोनी, पीके भारती साथ ही बुनियाद केंद्र के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.

मधेपुरा
ट्राई साइकिल पाकर खुशी की मुद्रा में दिव्यांग

'आसानी से पहुंच पाएंगे गंतव्य स्थान तक'
वहीं, ट्राईसाईकिल मिलने के बाद दिव्यांग जनों के चेहरे खिल उठे. आम दिनों में आवागमन को लेकर होने वाली परेशानियों से जूझ रहे दिव्यांग जनों को सरकार की ओर से की गई इस पहल से आशा है कि काफी लाभ मिलेगा. जिले के शंकरपुर प्रखंड से आए दिव्यांग विकास कुमार ने बताया की ट्राईसाईकिल मिलने के बाद अब हमें काफी सहूलियत मिलेगी. पढ़ाई के लिए दूर जाने में पहले काफी दिक्कतें होती थी लेकिन अब हम आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच पाएंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पूरी तरह से जागरूक नहीं हो पाए हैं लोग'
वहीं, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक मनोहर साहू ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सरकार की ओर से दिए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ दिव्यांग जनों को तय समय सीमा के अंदर पहुंचाना है. साथ ही बुनियादी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जो लोग पूरी तरीके से जागरूक नहीं हो पाए हैं. उनके लिए विशेष अभियान के तहत जगह-जगह पर कैंप लगाया जा रहा है. ताकि लोग सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हो सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.