मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में यूरिया खाद की मांग (demand for urea fertilizer) को लेकर किसान लगातार हंगामा कर रहे हैं. खाद की किल्लत से आक्रोशित किसानों ने शुक्रवार को भी मुरलीगंज के मिडिल चौक पर खाद दुकान के सामने ही एनएच 107 मधेपुरा पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह का शुक्रवार मधेपुरा दौरा था. सड़क जाम होने की सूचना जैसे ही मंत्री को पता चला तो वह दूसरे रास्ते से मधेपुरा के लिए निकल गयीं. मंत्री लेसी सिंह के द्वारा रास्ता बदलने की खबर से किसान और भी आक्रोशित हो गए. किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें : मधेपुरा में चौकीदार हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
दुकानदारों पर कालाबाजारी करने का आरोप: खाद की किल्लत की मार झेल रहे आक्रोशित किसानों ने अहले सुबह मुरलीगंज के झील चौक पर खाद दुकान के सामने ही जाम कर दिया. किसानों ने कहा कि दुकानदारों पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया. किसानों ने बताया कि रात के 2 बजे से ही हमलोग लाइन में लगे हुए थे. हम लोगों के सामने ही ट्रक से खाद उतारा जा रहा था. दुकानदार ने आश्वासन दिया कि हम सभी को खाद वितरण करेंगे, लेकिन जब खाद अनलोडिंग हो गया तो वह दुकान में ताला मार कर गायब हो गए है.
दोपहर दो बजे पहुंची पुलिस : सुबह सात बजे से जारी सड़क जाम छुड़वाने के लिए दोपहर दो बजे पुलिस की टीम पहुंची. जिस कारण छोटी एवं बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हालांकि आक्रोशित किसानों को समझाने बुझाने में पुलिस के पसीने छूट रहे थे. कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित किसानों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया. किसानों ने कहा कि खाद विक्रेताओं के गोदाम में पदाधिकारियों के द्वारा छापेमारी कर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए. अन्यथा किसानों का आंदोलन और भी तेज हो जाएगा.
रास्ता बदलने की खबर से किसान आक्रोशित: खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह का आज मधेपुरा दौरा था. सड़क जाम होने की सूचना जैसे ही मंत्री को पता चला तो वह दूसरे रास्ते से मधेपुरा के लिए निकल गयीं. बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह के द्वारा रास्ता बदलने की खबर से किसान और भी आक्रोशित हो गए. दुकानदारों की कालाबाजारी कर चांदी कट रही है.
"हम लोगों को सूचना मिली कि बिहार सरकार के मंत्री इस रास्ते से गुजरेंगे तो हम लोग उनसे गुहार लगाएंगे, लेकिन अफसोस रहा कि मंत्री लेसी सिंह ने अपना रास्ता ही बदल लिया. दुकानदार अपने परिचित लोगों को अधिक दामों में पैसे लेकर खाद दे देती है. लेकिन हम गरीब लोगों को खाद नहीं मिल रहा है. हम लोगों का फसल खाद के कारण बर्बाद हो जाता है." -किसान