मधेपुरा: मंगलवार की देर रात जिले के गम्हरिया प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में जुटी पुलिस 18 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं कर सकी है. पुलिस जल्द से जल्द अपराधी को खोज निकालने का सिर्फ दावा कर रही है.
हैरत की बात तो यह है कि जब सत्ताधारी दल के अध्यक्ष की हत्या मामले में इतनी लापरवाही बरत जा रही है तो आम लोगों की समस्या का समाधान पुलिस कैसे करती होगी. उल्लेखनीय बात तो यह है कि घटना पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे. 18 घंटे बाद मधेपुरा के एसडीपीओ वशी अहमद आए कैमरा के सामने और दलील देते हुए कहा कि जल्द ही हत्यारें को खोज निकाला जाएगा.
जल्द किया जाएगा अपराधियों को गिरफ्तार
मामले में एसडीपीओ का कहना है कि वैज्ञानिक तरीके से जांच किया जाएगा ताकि हकीकत सामने आ सकें. बता दें कि लागातार जिले में आपराधिक घटनाएं और शराब की तस्करी में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. पुलिस अपराधियों और शराब तस्कर के सामने नतमस्तक नजर आ रही है. यही कारण है कि बीती रात आठ बजे गम्हरिया प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है. वहीं, घटना की चर्चा करकें एसडीपीओ ने बताया कि जल्द से जल्द हत्या का खुलासा कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.