मधेपुरा: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला उदाकिशुनगंज के पास का है. जहां ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है.
भीषण सड़क हादसा
मृतक की पहचान रामपुर खोड़ा वार्ड संख्या-8 निवासी 35 वर्षीय मुनचुन रजक उर्फ मंटू रजक के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक 4 बजे के करीब घर से बाजार जा रहा था. इसी क्रम में तेज गति से आ रही ट्रक ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दिया. जिससे युवक का हाथ कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उदाकिशुनगंज पुलिस को दी.
मुआवजे की मांग
वहीं, इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जमकर बवाल काटा. हंगामे की सूचना पर थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मृतक युवक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. उदाकिशुनगंज के अंचल अधिकारी विजय कुमार राय ने कहा कि सामूहिक दुर्घटना हुई है, इसलिए मुआवजा दिया जाएगा.