मधेपुरा: जिले में चुनावी सभा के दौरान लालू यादव पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा धन कमाने के चक्कर में सजा काट रहे हैं और कहते हैं फंसा दिया गया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की फिसली जुबान राहुल गांधी को राजीव गांधी बोल दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में किसी के नाम पर सहमती बनने बाली नहीं है. देश की जनता फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है. इसलिए एक एक वोट एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को देकर भारी मतों से जिताए.
मधेपुरा जिला मुख्यालय के रासबिहारी हाई स्कूल के प्रांगण में जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में आये और गलत तरीके से धन कमाये तो पाप लगेगा ही,लेकिन कहते हैं फंसा दिया इसलिए जेल में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की बात वही लोग करते हैं जिन्हें संविधान का ज्ञान नहीं है. उन्हें मालूम होना चाहिए कि संविधान में निहित कानून के तहत चार्जसीट हुआ और वे दोषी सिद्ध हुए और जेल में हैं.इसमें फंसाने और नहीं फंसाने की बात कहां से आई.उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद मेवा खाएंगे तो जेल जाना ही पड़ेगा चाहे कोई भी हो.मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा ही धर्म है और मैं सेवा करता हूं. इसलिए 13 साल की सेवा का मजदूरी मांगने आया हूं.
रामविलास पासवान की फिसल गयी जुबान
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर जगह चौकीदार पासवान जाति के हैं. इसका मतलब क्या सभी चौकीदार चोर ही हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है. इसलिए एक-एक वोट एनडीए उम्मीदवार को देकर भारी मतों से जिताएं. इसी बीच रामविलास पासवान की जुबान फिसल गयी और राहुल गांधी के जगह कह दिए राजवी गांधी प्रधानमंत्री के लायक नहीं है और न ही महागठबंधन में प्रधानमंत्री मंत्री के मुद्दे पर एक होने बाला नहीं है.