ETV Bharat / state

भूमि विवाद में व्यक्ति की हत्या, परिजनों का आरोप- थाने को पहले ही किया गया था अगाह - मुरलीगंज थाना क्षेत्र

Madhepura News बीती रात भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Murder In Madhepura) कर दी गई. विवाद को लेकर व्यक्ति ने थाने में पहले ही आवेदन दिया था, इसके बावजूद पुलिस की इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है.

भूमि विवाद में व्यक्ति की हत्या
भूमि विवाद में व्यक्ति की हत्या
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 11:18 AM IST

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में इन दिनों जमीन विवाद (Man Shot dead In Madhepura) को लेकर खूनी संघर्ष का दौर लगातार जारी है. ताजा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र (Murliganj police station) का है, जहां एक बार फिर जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे रहे हैं, क्योंकि लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस ऐसी घटना पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर में दो मुखिया परिवार के बीच खूनी संघर्ष, गोलीबारी में मुखिया पुत्र की मौत

गोली लगने से मौके पर हुई मौतः दरअसल, बीती रात डिग्री पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी 45 वर्षीय प्रभात यादव अपने दरवाजे पर सो रहा थे, इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हत्या भूमि विवाद को लेकर हुई है. परिजनों ने बताया गया कि उनके पड़ोसी से 10 धूर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिस मामले को लेकर कई बार थाने में आवेदन दिया गया लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा पंचायत कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया.

"पिताजी बीती रात खाना खा कर घर के दरवाजे पर ही सोए हुए थे, इसी बीच उनकी हत्या की गई. इससे पूर्व भी कई बार मारपीट की घटना घट चुकी है, थाने में आवेदन देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोपियों का मनोबल काफी बढ़ चुका था और आखिरकार गोली मारकर हत्या कर दी गई. कार्रवाई हुई होती तो ये घटना शायद नहीं होती"- मृतक का पुत्र

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांगः वहीं, घटना की सूचना पाते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे. घंटों मशक्कत के बाद भी जब आक्रोशित परिजनों ने नहीं माना तो पुलिस ने इस मामले में दो महिला को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि घटना की सूचना पाते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजनों के लिखित आवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है.

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में इन दिनों जमीन विवाद (Man Shot dead In Madhepura) को लेकर खूनी संघर्ष का दौर लगातार जारी है. ताजा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र (Murliganj police station) का है, जहां एक बार फिर जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे रहे हैं, क्योंकि लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस ऐसी घटना पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर में दो मुखिया परिवार के बीच खूनी संघर्ष, गोलीबारी में मुखिया पुत्र की मौत

गोली लगने से मौके पर हुई मौतः दरअसल, बीती रात डिग्री पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी 45 वर्षीय प्रभात यादव अपने दरवाजे पर सो रहा थे, इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हत्या भूमि विवाद को लेकर हुई है. परिजनों ने बताया गया कि उनके पड़ोसी से 10 धूर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिस मामले को लेकर कई बार थाने में आवेदन दिया गया लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा पंचायत कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया.

"पिताजी बीती रात खाना खा कर घर के दरवाजे पर ही सोए हुए थे, इसी बीच उनकी हत्या की गई. इससे पूर्व भी कई बार मारपीट की घटना घट चुकी है, थाने में आवेदन देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोपियों का मनोबल काफी बढ़ चुका था और आखिरकार गोली मारकर हत्या कर दी गई. कार्रवाई हुई होती तो ये घटना शायद नहीं होती"- मृतक का पुत्र

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांगः वहीं, घटना की सूचना पाते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे. घंटों मशक्कत के बाद भी जब आक्रोशित परिजनों ने नहीं माना तो पुलिस ने इस मामले में दो महिला को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि घटना की सूचना पाते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजनों के लिखित आवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.