मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित संत अवध बिहारी कॉलेज मैदान में बुधवार को जाप प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से ऑनलाइन नामांकन करने के बाद आयोजित विशाल सभा को संबोधित करते हुए अपने लिए वोट मांगा. इस दौरान पप्पू यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला.
"मैं बिहार ही नहीं देश के अन्य राज्यों में जनता को भगवान मानकर उनके दुख दर्द में तन, मन और धन से सेवा करता हूं. लेकिन जब चुनाव आता है तो कोई परिवार के नाम तो कोई जात, धर्म के नाम पर जीत कर चला जाता है. ये कैसी बिडम्बना है. बस सिर्फ एकबार हमें मौका देकर देख लीजिए कोसी क्या बिहार को बदल दूंगा. अगर नहीं बदला तो सदा के लिए राजनीति से सन्यास ले लूंगा." - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
''बाढ़ आपदा, कोरोना,चमकी बुखार सहित अन्य आपदा आने पर किसी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता जमीन पर नहीं दिखते हैं. वहां सबसे पहले पहुंचकर लोगों की मदद करता हूं. तब मुझे लोग भगवान कहते हैं. लेकिन जब आज चुनाव की बारी आती है तो वही जनता अपने जात, धर्म और एक परिवार के पीछे झंडा लेकर भागने लगती है.'' - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
जाप को वोट देने की अपील
पप्पू यादव ने कहा कि इतने सारे कार्य करने के बाबजूद भी महान मतदाता ने बीते लोकसभा चुनाव में हराकर बाहर रखा. उस दिन से वो मधेपुरा जिले के अपने पैतृक गांव कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा घर नहीं गए. अंत मे उन्होंने कहा कि इस बार एक मौका दीजिए ताकि शेष बचे विकास के अधूरे कार्य को पूरा कर सकूं. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में आगामी सरकार बनाने की चाभी आप के बेटे पप्पू यादव के पास ही होगी. बिहार के भविष्य को देखते हुए एक एक वोट आशीर्वाद के रूप में जाप को देने की पप्पू यादव ने अपील की.