ETV Bharat / state

Murder In Madhepura: मधेपुरा में जाप प्रखंड अध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - Madhepura Crime News

मधेपुरा में दिनदहाड़े जाप पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर (Madhepura Crime News) हत्या हुई है. दिन के करीब 12 बजे बदमाशों ने बीच सड़क पर वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मधेपुरा में जाप नेता की हत्या
मधेपुरा में जाप नेता की हत्या
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 4:22 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में हत्या की एक बड़ी वारदात में हुई है. यहां जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह उर्फ टिंकू की अज्ञात अपराधियों ने मारकर हत्या (JAP Leader Murder In Madhepura) कर दी. ये घटना चौसा थाना क्षेत्र के बघरा मोड़ स्थित बाबा विशुराउत मंदिर के पास घटी है. जहां बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने जाप नेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Begusarai Crime News: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

जाप नेता पर अंधाधुंध फायरिंग: जानकारी के मुताबिक जन अधिकार पार्टी के चौसा प्रखंड के छात्र अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह उर्फ टिंकू एसएच 58 पर दिन के 12 बजे अपनी बाइक से गुजर रहे थे. जैसे ही वे चौसा थाना क्षेत्र के बघरा मोड़ स्थित बाबा विशुराउत मंदिर के पास पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने बाइक रूकवा कर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जाप नेता गोली को लगते ही वह बाइक सहित सड़क जा गिरा और उनकी मौत हो गयी. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा: अपराधियों ने एक बोतल पेट्रोल के विवाद में मार दी थी गोली

बाइक रोककर मारी तीन गोली: स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी चौसा थाने के पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक जाप नेता को अपराधियों ने बाइक रोकने के बाद तीन गोली मारी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक श्री राम फाइनेंस कंपनी में भी काम करता था. वह अपने घर से पुरैनी की तरफ किसी काम से जा रहा था. उसी दौरान घटना घटी है.

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में हत्या की एक बड़ी वारदात में हुई है. यहां जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह उर्फ टिंकू की अज्ञात अपराधियों ने मारकर हत्या (JAP Leader Murder In Madhepura) कर दी. ये घटना चौसा थाना क्षेत्र के बघरा मोड़ स्थित बाबा विशुराउत मंदिर के पास घटी है. जहां बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने जाप नेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Begusarai Crime News: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

जाप नेता पर अंधाधुंध फायरिंग: जानकारी के मुताबिक जन अधिकार पार्टी के चौसा प्रखंड के छात्र अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह उर्फ टिंकू एसएच 58 पर दिन के 12 बजे अपनी बाइक से गुजर रहे थे. जैसे ही वे चौसा थाना क्षेत्र के बघरा मोड़ स्थित बाबा विशुराउत मंदिर के पास पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने बाइक रूकवा कर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जाप नेता गोली को लगते ही वह बाइक सहित सड़क जा गिरा और उनकी मौत हो गयी. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा: अपराधियों ने एक बोतल पेट्रोल के विवाद में मार दी थी गोली

बाइक रोककर मारी तीन गोली: स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी चौसा थाने के पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक जाप नेता को अपराधियों ने बाइक रोकने के बाद तीन गोली मारी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक श्री राम फाइनेंस कंपनी में भी काम करता था. वह अपने घर से पुरैनी की तरफ किसी काम से जा रहा था. उसी दौरान घटना घटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.