मधेपुरा: तमाम पाबंदियों के बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले लगातार सामने आ रहे है. ताजा मामला जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक शादी समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की गई. हर्ष फायरिंग किसी और ने नहीं बल्कि शादी में शामिल होने आए बरातियों ने की. मामला सामने आने के बाद वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए है.
वरमाला के दौरान हर्ष फायरिंग
बताया जाता है कि यह वीडियो मुरलीगंज के पड़वा नवटोल निवासी सुरेश यादव की बेटी की शादी के दौरान हो रहे जयमाल कार्यक्रम का है. जानकारी के अनुसार वरमाला के समय कट्टा से 5 फायर किया गया. वहीं, वधु पक्ष की तरफ से फायर नहीं करने का अनुरोध भी किया गया, लेकिन बारातियों ने एक न सुनी और गोली पर गोली दागते रहे.
जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले पर एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा कि एक हर्ष फायरिंग का मामला हमारे संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार की लाइसेंस की जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा मामले में दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.