ETV Bharat / state

मधेपुरा: पिछले 1 महीने से बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोग, अब तक नहीं मिली सरकारी मदद - Madhepura flood affected areas

मधेपुरा के बाढ़ पीड़ितों को सरकार ने उनके हाल पर छोड़ दिया है. 28 दिन गुजर जाने के बाद भी पीड़ितों को नाव और राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराया गया.

मधेपुरा में बाढ़
मधेपुरा में बाढ़
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 12:22 PM IST

मधेपुरा: जिले में बाढ़ के कारण हालत भयावह होते जा रहे हैं. तीन सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में बाढ़ त्रासदी को 28 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक पीड़ितों को नाव और राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है. जिस कारण बाढ़ पीड़ित दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. वे किसी तरह जिंदा हैं.

आलम यह है कि बाढ़ पीड़ितों को समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे पानी से घिरे घर में भूखे-प्यासे रहें, बाल-बच्चे को क्या खिलाएं, मवेशी को कैसे बचाएं. इन इलाकों में हृदय विदारक दृश्य तब देखने को मिला जब मीडिया की टीम इन पीड़ितों को देखने पहुंची तो पानी से लबालब भरे घर आंगनसे झांक-झांकर लोग देखने लगे. उन्हें लगा कि कोई सरकारी मुलाजिम खाने-पीने का सामान लेकर आया है. मीडिया को अपनी समस्या बताते हुए बाढ़ पीड़ित फफक-फफक कर रोने लगते हैं.

madhepura
बाढ़ में डूबे कई घर

लगभग 1 महीने से है ये हाल
जानकारी हो कि पिछले 28 दिन से आलमनगर, चौसा और पुरैनी प्रखंड के सर्वाधिक पंचायत पूर्ण रूप से बाढ़ की चापेट में हैं. मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने दो दिनों तक अपने समर्थकों के साथ बाढ़ प्रभावित पंचायतों का नाव से दौरा किया और स्वीकार भी किया था कि इलाका बाढ़ प्रभावित है. फिर भी आज तक सरकारी नाव और राहत सामग्री की व्यवस्था नहीं की गई.

madhepura
सरकारी मदद नहीं मिलने से लोगों में गुस्सा

किसी तरह जिंदा हैं लोग
इन इलाकों में पीड़ित टिन और केले के पत्तों का नाव बनाकर जान जोखिम में डालकर गांव से बाहर जाते-आते हैं. इतना ही नहीं एक घर से दूसरे घर भी नाव से ही जाना पड़ता है. बाढ़ के 28 दिन गुजर जाने के बाद भी आज तक डीएम या स्थानीय अधिकारियों ने लोगों की सुध नहीं ली. क्षेत्र के विधायक सह बिहार सरकार के विधि मंत्री नरेंद्रनारायण यादव की तबियत खराब रहने के कारण वे भी क्षेत्र अब तक पीड़ित का हालचाल जानने नहीं आ पाए हैं.

मधेपुरा: जिले में बाढ़ के कारण हालत भयावह होते जा रहे हैं. तीन सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में बाढ़ त्रासदी को 28 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक पीड़ितों को नाव और राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है. जिस कारण बाढ़ पीड़ित दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. वे किसी तरह जिंदा हैं.

आलम यह है कि बाढ़ पीड़ितों को समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे पानी से घिरे घर में भूखे-प्यासे रहें, बाल-बच्चे को क्या खिलाएं, मवेशी को कैसे बचाएं. इन इलाकों में हृदय विदारक दृश्य तब देखने को मिला जब मीडिया की टीम इन पीड़ितों को देखने पहुंची तो पानी से लबालब भरे घर आंगनसे झांक-झांकर लोग देखने लगे. उन्हें लगा कि कोई सरकारी मुलाजिम खाने-पीने का सामान लेकर आया है. मीडिया को अपनी समस्या बताते हुए बाढ़ पीड़ित फफक-फफक कर रोने लगते हैं.

madhepura
बाढ़ में डूबे कई घर

लगभग 1 महीने से है ये हाल
जानकारी हो कि पिछले 28 दिन से आलमनगर, चौसा और पुरैनी प्रखंड के सर्वाधिक पंचायत पूर्ण रूप से बाढ़ की चापेट में हैं. मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने दो दिनों तक अपने समर्थकों के साथ बाढ़ प्रभावित पंचायतों का नाव से दौरा किया और स्वीकार भी किया था कि इलाका बाढ़ प्रभावित है. फिर भी आज तक सरकारी नाव और राहत सामग्री की व्यवस्था नहीं की गई.

madhepura
सरकारी मदद नहीं मिलने से लोगों में गुस्सा

किसी तरह जिंदा हैं लोग
इन इलाकों में पीड़ित टिन और केले के पत्तों का नाव बनाकर जान जोखिम में डालकर गांव से बाहर जाते-आते हैं. इतना ही नहीं एक घर से दूसरे घर भी नाव से ही जाना पड़ता है. बाढ़ के 28 दिन गुजर जाने के बाद भी आज तक डीएम या स्थानीय अधिकारियों ने लोगों की सुध नहीं ली. क्षेत्र के विधायक सह बिहार सरकार के विधि मंत्री नरेंद्रनारायण यादव की तबियत खराब रहने के कारण वे भी क्षेत्र अब तक पीड़ित का हालचाल जानने नहीं आ पाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.