मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा जिले (Madhepura) में प्रेमिका के घर रात में घुसने के आरोप में पकड़े गये 62 साल के बुजर्ग के साथ अमानवीय घटना सामने आयी है. ग्रामीणों ने आरोपी बुजुर्ग (Old Man) के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद मुंडन व जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया. वहीं इस घटना की मधेपुरा पुलिस को भनक तक नहीं लगी. सोशल मीडियो पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पंचायत कर लोगों ने सुनाया फरमान
ये घटना ग्वालपाड़ा प्रखंड स्थित खोखसी पंचायत के अमौना गांव की है. जहां 62 वर्षीय बुजुर्ग योगेंद्र पासवान को प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर रात में घुसने के आरोप में पकड़े गये. जिसके बाद ग्रमीणों की पंचायत बुलाई, जिसमें ये फरमान जारी हुआ कि आरोपी का मुंडन और गले में जूता का माला पहनाकर पूरा गांव में घुमाया जाय. वहीं पंच के सामने महिला के मुहं पर भी कालिख-चूना आरोपी बुजुर्ग के हाथों लगवाया गया.
ये भी पढ़ें- तिलक चढ़ने के बाद भी युवक नहीं भुला पाया 'प्यार', प्रेमिका संग हुआ फुर्र, गुस्से में भाई ने मारी 2 लोगों को गोली
डर से थाने नहीं गये बुजुर्ग
पंचायत के फरमान के बाद ग्रामीणों ने अमानवीय घटना को अंजाम दिया. वहीं इतना कुछ होने के बाद भी पीड़ित बुजुर्ग डर के मारे थाने नहीं गये हैं. वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वीडिया से मिली जानकारी के बाद ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत करने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बहन का प्यार करना भाई को नागवार गुजरा, रच डाली हत्या की साजिश