मधेपुरा: केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान पर पानी की तरह बहा रही है. वहीं, दूसरी तरफ मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लेकिन रेलवे प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से बेपरवाह बना हुआ है. इससे यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर लगा गंदगी का अंबार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर एक से बढ़कर एक नई-नई योजनाएं बना रहे हैं, लेकिन सारी योजनाएं जमीन पर उतरने से पहले ही मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. स्टेशन परिसर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. हालांकि जब कभी डीआरएम या अन्य रेलवे के अधिकारी निरीक्षण करने आते हैं तो एक दिन पहले ही स्टेशन को चकाचक कर दिया जाता है, लेकिन अधिकारी के जाते ही फिर से स्टेशन पर गंदगी और कचड़े का अंबार लग जाता है.
यह भी पढ़े: पटनाः पूर्व मध्य रेलवे बढ़ाने जा रही ट्रेनों की संख्या
स्टेशन मास्टर अपने खर्च पर करवा रहे स्टेशन की सफाई
मिली जानकारी के अनुसार, जब से सफाई कर्मी सेवानिवृत्त हुए हैं, तब से मधेपुरा स्टेशन पर आज तक विभाग द्वारा किसी नए सफाई कर्मी की पदस्थापना नहीं की गई है. कभी कभार स्टेशन मास्टर ही अपने निजी खर्च पर बाहर से सफाई कर्मी को बुलाकर स्टेशन की साफ सफाई करवाते हैं.
गंदगी के कारण लोगों को हो रही परेशानी
वहीं, स्टेशन पर पसरे कचरे और गंदगी को देखकर अब स्थानीय लोगों में भी विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ने लगी है. स्थानीय लोगों रेल मंत्री और समस्तीपुर के डीआरएम से स्टेशन परिसर में साफ सफाई करवाने की दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है, ताकि इस कोरोना महामारी में गंदगी और कचड़े से स्टेशन परिसर में कोई बीमारी न फैल सकें.