मधेपुराः जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के भर्राही की है. यहां बेखौफ अपराधियों ने बैंक से पैसा निकाल कर घर वापस लौट रहे व्यक्ति से 50 हजार की छिनतई कर फरार हो गए.
दो बाइक सवार ने लूटे पैसेपीड़ित कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि वह शहर के पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 50 हजार रुपये निकासी कर घर लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना के समय पास खेत में काम कर रहे किसानों के हो-हल्ला मचाने पर अपराधी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर खेत के रास्ते फरार हो गए.अपराधियों की खोज में जुटा कमांडो दस्ताघटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ वसी अहमद घटनास्थल पर पहुंचे. उनकी देखरेख में कमांडो दस्ता अपराधियों की धरपकड़ के लिए उनकी खोज में जुट गई. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.