ETV Bharat / state

मधेपुरा में 25 लाख की लागत से बन रहे कल्याण छात्रावास में अनियमितता की शिकायत, जांच की मांग तेज

मधेपुरा में केपी कॉलेज (KP College) परिसर में 25 लाख की लागत से बन रहे कल्याण छात्रावास में भाड़ी अनियमितता का उजागर हुआ है. हालांकि कार्यपालक अभियंता ने आरोपों को निराधार बताया है. वहीं, छात्रावास अधीक्षक ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

छात्रावास निर्माण कार्य में गड़बड़ी
छात्रावास निर्माण कार्य में गड़बड़ी
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 4:37 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा (Madhepura) जिले के मुरलीगंज स्थित केपी कॉलेज (KP College) में छात्रावास निर्माण कार्य में बड़ी अनियमितता सामने आई है. छात्रावास अधीक्षक ने खुद मामले को उजागर किया है, लेकिन शिकायत के बावजूद अबतक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: मधेपुराः BJP जिलाध्यक्ष के पिता की तबीयत खराब, हालचाल जानने पहुंचे सांसद दिनेशचंद्र यादव

दरअसल केपी कॉलेज में 25 लाख की लागत से कल्याण छात्रावास का निर्माण हो रहा है. पिछले लॉकडाउन (lockdown) से ही काम चल रहा है, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया है. अब इस योजना में भारी गड़बड़झाला की बात सामने आ रही है. हालांकि इस मामले को लेकर मधेपुरा लोक शिकायत कार्यालय में शिकायत भी दर्ज की गई है, लेकिन इस मामले में जिला प्रशासन के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

छात्रावास निर्माण कार्य में गड़बड़ी

भवन निर्माण कार्यों में गड़बड़ी को लेकर छात्रावास अधीक्षक महेंद्र मुर्मू कई बार भवन निर्माण विभाग के अधिकारी से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा भी मामले को लेकर टालमटोल कर दिया गया. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो थक हारकर मामला जिला लोक शिकायत कार्यालय में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: लगाया गया भोले बाबा का जयकारा... एक चुटकी सिंदूर भरवाकर दुल्हनिया चली ससुराल

वहीं, छात्रावास के अधीक्षक महेंद्र मुर्मू की मानें तो भवन निर्माण कार्यों में कई अनियमिता की शिकायत के बाद कार्य को रोक दिया गया, लेकिन संवेदक ने चोरी-छिपे लॉकडॉउन का फायदा उठाकर निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है.

छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि हमने कई बार स्टीमेट की भी मांग की, लेकिन आज तक विभाग और स्थानीय संवेदक ने स्टीमेट तक नहीं उपलब्ध करवाया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कहीं ना कहीं छात्रावास निर्माण में भारी गड़बड़ी की गयी है, जिसकी जांच होनी चाहिए.

वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आरोप को बेबुनियाद और निराधार बता रहे हैं. वे कहते हैं कि जहां तक बात स्टीमेट की है तो मुझे लिख कर दें, मैं स्टीमेट उपलब्ध करवा दूंगा.

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा (Madhepura) जिले के मुरलीगंज स्थित केपी कॉलेज (KP College) में छात्रावास निर्माण कार्य में बड़ी अनियमितता सामने आई है. छात्रावास अधीक्षक ने खुद मामले को उजागर किया है, लेकिन शिकायत के बावजूद अबतक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: मधेपुराः BJP जिलाध्यक्ष के पिता की तबीयत खराब, हालचाल जानने पहुंचे सांसद दिनेशचंद्र यादव

दरअसल केपी कॉलेज में 25 लाख की लागत से कल्याण छात्रावास का निर्माण हो रहा है. पिछले लॉकडाउन (lockdown) से ही काम चल रहा है, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया है. अब इस योजना में भारी गड़बड़झाला की बात सामने आ रही है. हालांकि इस मामले को लेकर मधेपुरा लोक शिकायत कार्यालय में शिकायत भी दर्ज की गई है, लेकिन इस मामले में जिला प्रशासन के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

छात्रावास निर्माण कार्य में गड़बड़ी

भवन निर्माण कार्यों में गड़बड़ी को लेकर छात्रावास अधीक्षक महेंद्र मुर्मू कई बार भवन निर्माण विभाग के अधिकारी से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा भी मामले को लेकर टालमटोल कर दिया गया. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो थक हारकर मामला जिला लोक शिकायत कार्यालय में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: लगाया गया भोले बाबा का जयकारा... एक चुटकी सिंदूर भरवाकर दुल्हनिया चली ससुराल

वहीं, छात्रावास के अधीक्षक महेंद्र मुर्मू की मानें तो भवन निर्माण कार्यों में कई अनियमिता की शिकायत के बाद कार्य को रोक दिया गया, लेकिन संवेदक ने चोरी-छिपे लॉकडॉउन का फायदा उठाकर निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है.

छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि हमने कई बार स्टीमेट की भी मांग की, लेकिन आज तक विभाग और स्थानीय संवेदक ने स्टीमेट तक नहीं उपलब्ध करवाया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कहीं ना कहीं छात्रावास निर्माण में भारी गड़बड़ी की गयी है, जिसकी जांच होनी चाहिए.

वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आरोप को बेबुनियाद और निराधार बता रहे हैं. वे कहते हैं कि जहां तक बात स्टीमेट की है तो मुझे लिख कर दें, मैं स्टीमेट उपलब्ध करवा दूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.