मधेपुराः जिले के सदर अनुमंडल के घैलाढ़ थाना क्षेत्र में बाइक लूटकर भाग रहे 3 लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.
ग्रामीणों ने की लुटेरों की जमकर पिटाई
ताजा मामला सदर अनुमंडल क्षेत्र के घैलाढ़ थाना अंतर्गत भेलवा चौक का है. जहां देर रात तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूटने की कोशिश की. वहीं, झड़प के दौरान बदमाशों ने मोटरसाइकिल सवार युवक सहित विरोध कर रहे ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार सहित दो स्थानीय को गोली लग गई.
लुटेरों का चल रहा इलाज
वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लुटेरों को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिसमें अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. अपराधियों की गोली से घायल हुए स्थानीय लोगों में अमित राम, राजा और विवेक कुमार शामिल है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अमित राम को चिकित्सकों की ओर से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर किया गया है.
3 लुटेरे गिरफ्तार
एएसआई अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इनका इलाज कराया जा रहा है. इलाज के बाद इन्हें जेल भेज दिया जाएगा.