मधेपुरा: जिले के ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत पीरनगर गांव में अज्ञात अपराधियों ने सात बजे शाम में मोबाईल से फोन करके मोहम्मद नेहाल को बुलाया और गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है.
ये भी पढ़ें...कैमूर: परासिया गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया
सूचना मिलते ही ग्वालपाड़ा पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जूट गई है. इस बाबत एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिस तरह से निर्मम हत्या की गई है इससे लगता है कि प्रेम प्रसंग को लेकर इस तरह का कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें...बांका: संदेहास्पद स्थिति में ट्रक चालक की मौत, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप
'बीती रात करीब सात बजे मोहम्मद नेहाल दरवाजे पर बैठा थ. इसी बीच किसी का मोबाईल पर फोन आया, तो एक बार इगनोर कर दिया. फिर दुबारा रिंग आया तब उठा और हंसते हुए बात करते करते धीरे धीरे टहलते हुए नेहाल दरवाजे से पश्चिम दिशा की ओर निकल गया. इसके बाद रातभर घर लौटकर नहीं आया. सुबह में पता चला कि नहर के किनारे नेहाल का शव पड़ा हुआ है. नेहाल को कोई जान पहचान का ही व्यक्ति बुलाकर निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई है'. - मोहम्मद मेराज, मृतक का भाई