ETV Bharat / state

ग्यारह हजार केवीए का तार टूटकर गिरने से महिला की मौत - लखीसराय में 11 केवीए का तार गिरा

बारिश के दिनों में पुराने तार जानलेवा हो जाते हैं. लखीसराय जिले में 11 हजार केवीए का तार टूटकर गिरने एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई (Woman dies due to breaking of eleven thousand kVA wire). दुर्घटना हलसी प्रखंड के ककोरी गांव में घटी है.

महिला की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन
महिला की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 7:29 PM IST

लखीसराय : जिले के हलसी प्रखंड के ककोरी गांव में अचानक 11 हजार केवीए की बिजली का तार गिर जाने की वजह से एक महिला की मौत हो गई(Woman dies due to breaking of eleven thousand kVA wire). इस घटना से लोगों के बीच आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :- पटना: मीठापुर बस स्टैंड में हाईटेंशन तार गिरने से एक की मौत, लापरवाह बना बिजली विभाग

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम संजू देवी था. उसके पति का नाम शरीफ कुमार है. महिला अपने घर से निकली ही थी कि अचानक घर के पास से गुजर रहा 11 हजार केवीए का तार टूटकर उसके शरीर पर गिर गया. तार गिरते ही वह महिला बुरी तरह से जल गई. परिवार वाले स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि संजू की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :- झंडे की पाइप जमीन से उखाड़ रहा था सैयद, हाईटेंशन तार में सटते ही मौत


इस बारे में गांव के अनिल कुमार मंडल ने बताया कि तार 20 साल पुराना था. बिजली विभाग ने तार को कभी नहीं बदला. कल ज्यादा बारिश हुई तो पुराना तार होने की वजह से अचानक एक तार टूट कर गिर गया, जिसकी वजह से संजू देवी की मौत हो गई. बिजली विभाग का कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है. इस वजह से लोगों में ज्यादा आक्रोश है.

लखीसराय : जिले के हलसी प्रखंड के ककोरी गांव में अचानक 11 हजार केवीए की बिजली का तार गिर जाने की वजह से एक महिला की मौत हो गई(Woman dies due to breaking of eleven thousand kVA wire). इस घटना से लोगों के बीच आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :- पटना: मीठापुर बस स्टैंड में हाईटेंशन तार गिरने से एक की मौत, लापरवाह बना बिजली विभाग

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम संजू देवी था. उसके पति का नाम शरीफ कुमार है. महिला अपने घर से निकली ही थी कि अचानक घर के पास से गुजर रहा 11 हजार केवीए का तार टूटकर उसके शरीर पर गिर गया. तार गिरते ही वह महिला बुरी तरह से जल गई. परिवार वाले स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि संजू की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :- झंडे की पाइप जमीन से उखाड़ रहा था सैयद, हाईटेंशन तार में सटते ही मौत


इस बारे में गांव के अनिल कुमार मंडल ने बताया कि तार 20 साल पुराना था. बिजली विभाग ने तार को कभी नहीं बदला. कल ज्यादा बारिश हुई तो पुराना तार होने की वजह से अचानक एक तार टूट कर गिर गया, जिसकी वजह से संजू देवी की मौत हो गई. बिजली विभाग का कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है. इस वजह से लोगों में ज्यादा आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.