लखीसरायः बिहार के लखीसराय में आत्महत्या (suicide in lakhisarai) का मामला सामने आया है. एक महिला ने घरेलु विवाद में अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. घटना जिले के कबैया थाना के वार्ड नं 32 की है, जहां बंद कमरे में एक नवविवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान रौशनी देवी, पिता पप्पु मंडल के रूप में हुई है. लोगों की सूचना मिलते ही स्थानीय कबैया पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जाचं में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Saran News: सोता रहा होमगार्ड जवान, थाने में घुसकर राइफल ले गए चोर
प्रेम विवाह हुआ थाः घटना के बारे में मौजूद लोगों ने बताया कि एक साल पूर्व वार्ड 32 के निवासी रौशन कुमार के साथ रौशनी का प्रेम विवाह हुआ था. शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच तनाव जारी था. वहीं दूसरी और आत्महत्या की सूचना मिलते ही पूरे मुहल्ले वासी की भीड़ लग गई है. मृतका का भाई विरेन्द्र कुमार ने बताया कि शादी के बाद ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग की जा रही थी. दहेज नहीं देने के कारण मेरी बहन मायके में ही रह रही थी.
ससुराल से चल रही थी नाराजः रौशनी शुक्रवार की सुबह से ही नाराज दिख रही थी. शाम अचानक घर वालों को बिना कुछ बताएं खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के इस संबध मे लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्यता से शव को देखने से यह पता चल रहा है कि विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की है. परिजनों ने प्रेम-प्रंसग की बात कही है. दहेज प्रताड़ना की बात सामने आई है. दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है.
"एक विवाहिता के आत्महत्या की सूचना मिली थी. परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. बताया गया है कि दहेज के कारण परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है. जांच कर मामले का खुलासा किया जाएगा." - रौशन कुमार, एसडीपीओ, लखीसराय