ETV Bharat / state

किऊल-लखीसराय रेलवे पुल के नीचे से दो तस्कर गिरफ्तार, STF और कबैया पुलिस को मिली सफलता - कबैया पुलिस और एसटीएफ

बिहार के किऊल और लखीसराय रेलवे पुल (Kiul and Lakhisarai railway bridge) के नीचे से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर कबैया पुलिस और एसटीएफ के सयुंक्त अभियान अंतर्गत शिकंजा कसा गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

तस्कर हुए गिरफ्तार
तस्कर हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 2:28 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के किऊल रेल पुल (Kiul Rail Bridge) के नीचे से चार पिस्टल, 25 कारतुस बरामद किया गया है. कबैया पुलिस और एसटीएफ (Kabaya Police and STF) के सयुंक्त अभियान में मौके से दो संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गई है. वहीं मिल रही सूचना के आधार पर संयुक्त टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

पढ़ें-लखीसरायः रक्सौल-देहरादून एक्सप्रेस को रेलवे पुल कर किया वैकंप, आधे घंटे तक बाधित रही लाइन

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी: जिले में बदमाशों को पकड़ने के लिए कबैया पुलिस और एसटीएफ की टीम सयुंक्त अभियान चला रही है. लखीसराय पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मुगेर जमालपुर से हथियार और कारतूस लेकर लखीसराय आया है. जिसके बाद सयुंक्त अभियान में पुलिस ने 2 लोगों धर-दबोचा है. उनके पास से 25 कारतूस और 4 पिस्टल बरामद किए गए हैं.


"गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर जमालपुर से एक व्यक्ति हथियार और कारतुस के साथ लखीसराय गया है, जिसके बाद ही आदेश पर कबैया थाना एसएचओ वैभव कुमार और उनकी दल ने एसटीएफ के साथ सयुंक्त अभियान चलाया और दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनके हाथ में लिए थैले से चार पिस्टल और 25 कारतुस के साथ अन्य चीजें बरामद हुई है." -पंकज कुमार, पुलिस कप्तान अधीक्ष, लखीसराय

पहली बार कर रहे थे तस्करी: बता दें कि, मामले में गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ पुलिस को पूर्व में कोई भी मामला नहीं मिला है. वहीं दोनों के खिलाफ अन्य थानों में भी जांच की जा रही है. लखीसराय एएसपी ने बताया कि उनके पास से चार पिस्टल, 25 कारतुस, दो मोबाइल और 45 सौ नगद रूपये बरामद हुए हैं.


"एसटीएफ और कबैया थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के सयुंक्त अभियान में दो तस्कर को हिरासत में लिया गया है, उनमें से एक औरंगजेब जमशेदपुर निवासी है और मो अफरोज मुगेंर निवासी है. दोनों के पास से चार पिस्टल, 25 कारतुस, दो मोबाइल और 45 सौ नगद रूपये बरामद हुए हैं. इनसे पुछताछ के क्रम में कई बातों का खुलाशा हुआ है, लेकिन यह दोनों पहली बार तस्कर का काम कर रहे थे इनके उपर किसी भी थाने में कोई भी मुकदमा नहीं है. हालांकि थानों मे जांचा जा रहा है इनके विरूद्ध कोई मामला तो नही है."-सैयद इमरान मसूद, एएसपी, लखीसराय

पढ़ें-लखीसरायः किऊल नदी पर बना पीपा पुल जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के किऊल रेल पुल (Kiul Rail Bridge) के नीचे से चार पिस्टल, 25 कारतुस बरामद किया गया है. कबैया पुलिस और एसटीएफ (Kabaya Police and STF) के सयुंक्त अभियान में मौके से दो संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गई है. वहीं मिल रही सूचना के आधार पर संयुक्त टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

पढ़ें-लखीसरायः रक्सौल-देहरादून एक्सप्रेस को रेलवे पुल कर किया वैकंप, आधे घंटे तक बाधित रही लाइन

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी: जिले में बदमाशों को पकड़ने के लिए कबैया पुलिस और एसटीएफ की टीम सयुंक्त अभियान चला रही है. लखीसराय पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मुगेर जमालपुर से हथियार और कारतूस लेकर लखीसराय आया है. जिसके बाद सयुंक्त अभियान में पुलिस ने 2 लोगों धर-दबोचा है. उनके पास से 25 कारतूस और 4 पिस्टल बरामद किए गए हैं.


"गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर जमालपुर से एक व्यक्ति हथियार और कारतुस के साथ लखीसराय गया है, जिसके बाद ही आदेश पर कबैया थाना एसएचओ वैभव कुमार और उनकी दल ने एसटीएफ के साथ सयुंक्त अभियान चलाया और दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनके हाथ में लिए थैले से चार पिस्टल और 25 कारतुस के साथ अन्य चीजें बरामद हुई है." -पंकज कुमार, पुलिस कप्तान अधीक्ष, लखीसराय

पहली बार कर रहे थे तस्करी: बता दें कि, मामले में गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ पुलिस को पूर्व में कोई भी मामला नहीं मिला है. वहीं दोनों के खिलाफ अन्य थानों में भी जांच की जा रही है. लखीसराय एएसपी ने बताया कि उनके पास से चार पिस्टल, 25 कारतुस, दो मोबाइल और 45 सौ नगद रूपये बरामद हुए हैं.


"एसटीएफ और कबैया थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के सयुंक्त अभियान में दो तस्कर को हिरासत में लिया गया है, उनमें से एक औरंगजेब जमशेदपुर निवासी है और मो अफरोज मुगेंर निवासी है. दोनों के पास से चार पिस्टल, 25 कारतुस, दो मोबाइल और 45 सौ नगद रूपये बरामद हुए हैं. इनसे पुछताछ के क्रम में कई बातों का खुलाशा हुआ है, लेकिन यह दोनों पहली बार तस्कर का काम कर रहे थे इनके उपर किसी भी थाने में कोई भी मुकदमा नहीं है. हालांकि थानों मे जांचा जा रहा है इनके विरूद्ध कोई मामला तो नही है."-सैयद इमरान मसूद, एएसपी, लखीसराय

पढ़ें-लखीसरायः किऊल नदी पर बना पीपा पुल जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.