लखीसराय: बुधवार को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार अपने दल-बल के साथ लॉकडाउन नियमों का पालन कराने को लेकर सड़कों पर उतर गये. इस दौरान लॉकडाउन उल्लंघन मामले में दो दुकानों को सील किया गया.
इसे भी पढ़ेंः नालंदाः 1.30 लाख लूट मामले में 60 हजार के साथ अपराधी गिरफ्तार, पूर्व विधायक का था चालक
कई दुकानों को किया सील
पुलिस ने दुकानदार पर एफआईआर भी दर्ज की है. साथ ही एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले में दर्जनों दुकानों को सील किया गया है.
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सभी प्रखंडों में बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. जो दुकानदार लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है.