ETV Bharat / state

लखीसराय: किऊल नदी में 70 लोगों से भरी नाव पलटी, 5 लोग लापता

घटना के समय नाव पर 60 से 70 लोग सवार थे. क्षमता से अधिक सवारियों को नाव पर चढ़ाने के कारण यह हादसा हुआ.

boat
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 7:18 PM IST

लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा पंचायत के अंतर्गत चनिया गांव में बड़ा हादसा हुआ. 70 लोगों से भरी नाव नदी में पलट गई. किऊल नदी के चाननिया घाट पर सुबह 5 बजे लोग नाव से नदी के उस पार खेत से सब्जी तोड़ने जा रहे थे. अचानक बीच नदी में संतुलन बिगड़ा और नाव पलट गई.

घटना के समय नाव पर 60 से 70 लोग सवार थे. क्षमता से अधिक सवारियों को नाव पर चढ़ाने के कारण यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने किसी तरह 60 लोगों को नदी से निकाल कर बचाया. वहीं, कई लोग खुद तैर कर बाहर निकले. जबकि नदी में डूबे 5 लोग लापता हो गए हैं.

2 महिलाओं के शव बरामद

हादसे में डूबने वालों में 4 महिलाएं और पुरूष अनिता कुमारी, उर्मिला देवी, निशा कुमारी सुधा कुमारी और राकेश कुमार शामिल हैं. नदी में डूबने के बाद यह लोग लापता हो गए. स्थानीय गोताखोर इन्हें 12 बजे तक खोजने के प्रयास करते रहे. खोज में 2 महिलाओं के शव को नदी से निकाला गया.

किऊल नदी के चाननिया घाट पर हादसा

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों का हुजूम जुटा हुआ है. प्रशासनिक अमला, जनप्रतिनिधि और स्थानीय अन्य डूबे हुए लोगों को निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं. वहीं, लापता लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटनास्थल पर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

विधायक का प्रशासन पर आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, सूर्यगाढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव और जिप अध्यक्ष रामाशंकर सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे, जबकि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक भागलपुर से गोताखोरों को बुलाने में सक्षम नहीं हो पाया है. तकरीबन 4 घंटा से अधिक होने के बाद भी एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंच पायी है.

'विधानसभा में उठेगा नाकामी का मुद्दा'

सुर्यगाढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव ने लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षित गोताखोरों को नहीं बुलाया जा सका है. आपदा विभाग के लोग क्या कर रहे हैं, किसी को कुछ नहीं पता. सुबह 5 बजे की घटना है और जिला प्रशासन अभी तक हाथ पर हाथ धरे नदी किनारे बैठा है. स्थानीय गोताखोरों ने 2 लोगों को नदी से निकाला है. उन्होंने विधानसभा में यह मुद्दा उठाने की बात कही.

'खानापूर्ति कर कर रहा जिला प्रशासन'

इस संबंध में स्थानीय अंबिका यादव ने बताया कि हर रोज लोग नाव से नदी पार करके अपने खेतों से सब्जियों को तोड़ कर नाव पर लादकर सब्जी मंडी ले जाते हैं. उस सब्जी को मंडी में बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण आज ऐसा हादसा हो गया. जिला प्रशासन केवल खानापूर्ति में लगा हुआ है.

इस संबंध में लखीसराय के एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि 60 लोगों को सुरक्षित पानी से निकाला जा चुका है और अन्य 6 लोगों के डूबने की सूचना ग्रामीणों ने दी है. हमलोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढ लिया जाए. भागलपुर से भी एनडीआरएफ की टीम आ रही है. तत्काल स्थानीय गोताखोरों द्वारा अब तक 2 लोगों को नाव से निकाल दिया गया है.

लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा पंचायत के अंतर्गत चनिया गांव में बड़ा हादसा हुआ. 70 लोगों से भरी नाव नदी में पलट गई. किऊल नदी के चाननिया घाट पर सुबह 5 बजे लोग नाव से नदी के उस पार खेत से सब्जी तोड़ने जा रहे थे. अचानक बीच नदी में संतुलन बिगड़ा और नाव पलट गई.

घटना के समय नाव पर 60 से 70 लोग सवार थे. क्षमता से अधिक सवारियों को नाव पर चढ़ाने के कारण यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने किसी तरह 60 लोगों को नदी से निकाल कर बचाया. वहीं, कई लोग खुद तैर कर बाहर निकले. जबकि नदी में डूबे 5 लोग लापता हो गए हैं.

2 महिलाओं के शव बरामद

हादसे में डूबने वालों में 4 महिलाएं और पुरूष अनिता कुमारी, उर्मिला देवी, निशा कुमारी सुधा कुमारी और राकेश कुमार शामिल हैं. नदी में डूबने के बाद यह लोग लापता हो गए. स्थानीय गोताखोर इन्हें 12 बजे तक खोजने के प्रयास करते रहे. खोज में 2 महिलाओं के शव को नदी से निकाला गया.

किऊल नदी के चाननिया घाट पर हादसा

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों का हुजूम जुटा हुआ है. प्रशासनिक अमला, जनप्रतिनिधि और स्थानीय अन्य डूबे हुए लोगों को निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं. वहीं, लापता लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटनास्थल पर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

विधायक का प्रशासन पर आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, सूर्यगाढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव और जिप अध्यक्ष रामाशंकर सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे, जबकि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक भागलपुर से गोताखोरों को बुलाने में सक्षम नहीं हो पाया है. तकरीबन 4 घंटा से अधिक होने के बाद भी एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंच पायी है.

'विधानसभा में उठेगा नाकामी का मुद्दा'

सुर्यगाढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव ने लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षित गोताखोरों को नहीं बुलाया जा सका है. आपदा विभाग के लोग क्या कर रहे हैं, किसी को कुछ नहीं पता. सुबह 5 बजे की घटना है और जिला प्रशासन अभी तक हाथ पर हाथ धरे नदी किनारे बैठा है. स्थानीय गोताखोरों ने 2 लोगों को नदी से निकाला है. उन्होंने विधानसभा में यह मुद्दा उठाने की बात कही.

'खानापूर्ति कर कर रहा जिला प्रशासन'

इस संबंध में स्थानीय अंबिका यादव ने बताया कि हर रोज लोग नाव से नदी पार करके अपने खेतों से सब्जियों को तोड़ कर नाव पर लादकर सब्जी मंडी ले जाते हैं. उस सब्जी को मंडी में बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण आज ऐसा हादसा हो गया. जिला प्रशासन केवल खानापूर्ति में लगा हुआ है.

इस संबंध में लखीसराय के एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि 60 लोगों को सुरक्षित पानी से निकाला जा चुका है और अन्य 6 लोगों के डूबने की सूचना ग्रामीणों ने दी है. हमलोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढ लिया जाए. भागलपुर से भी एनडीआरएफ की टीम आ रही है. तत्काल स्थानीय गोताखोरों द्वारा अब तक 2 लोगों को नाव से निकाल दिया गया है.

Intro:किउल नदी के चाननिया घाट पर क्षमता से अधिक सवारियों से भरा नाव पलटी
----नाव में 60-70 किसान थे सवार
----- गहरे पानी में नाव का संतुलन बिगड़ा
---60 से 70 लोगों को नदियों से निकाला गया।
--- वहीं 5 लोग नदी में डूबे ,
---गहरे पानी में हुआ लापता
---स्थानीय गोताखोरों ने 2 लोगों शव को निकाला


Body:bh_lki_ 60-70 log nadi me dube 6lapata _Visual_6_byte _3_2019_7203787

किउल नदी के चाननिया घाट पर क्षमता से अधिक सवारियों से भरा नाव पलटी
----नाव में 60-70 किसान थे सवार
----- गहरे पानी में नाव का संतुलन बिगड़ा
---60 से 70 लोगों को नदियों से निकाला गया।
--- वहीं 5 लोग नदी में डूबे ,
---गहरे पानी में हुआ लापता
---स्थानीय गोताखोरों ने 2 लोगों शव को निकाला

anchor-- लखीसराय जिले के सुर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा पंचायत के अंतर्गत चनिया गांव मैं किऊल नदी चाननिया घाट पर प्रतिदिन के भाति बुधवार की अहले सुबह 5:00 बजे नाव से नदी के उस पार खेत से सब्जी तोड़ने जा रहे थे ।अचानक बीच नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई । घटना के समय नाव पर 60 से 70 लोग सवार थे ।क्षमता से अधिक सवारियों को नाव पर चढ़ाने से नाव का संतुलन बिगड़ गया । जिससे इतनी बड़ी हादसा हुई। बिलकुल नाविक की लापरवाही के कारण यह घटना हुआ है।
नाव के संतुलन बिगड़ जाने से नाव पलटी मार दी जिसमें सभी लोग डूबने लग गए स्थानीय लोगों ने किसी तरह से 60 लोगों को बचाने में सफल रहे। वहीं कई लोग खुद तैर कर बाहर निकले। जबकि नदी में डूबे 5 लोग लापता हो गया। अन्य लोग तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफलता पाई । घटना आज सुबह 5:00 बजे की है।
घटना में डूबने वाले 4 महिला अनिता कुमारी, उर्मिला देवी, निशा कुमारी, सुधा कुमारी एवं राकेश कुमार शामिल थे। नदी में डूबने के बाद यह लोग लापता हो गए जिसे स्थानीय गोताखोरों ने सुबह 5:00 बजे से 12:00 बजे तक खोजने के प्रयास करते रहे। जिसमें 2 महिला की शब को नदी से निकाला जा चुका है। घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों का हुजूम जुटा हुआ है ।पूरा प्रशासनिक अमला जनप्रतिनिधि अन्य डूबे हुए लोगों के निकालने में प्रयास में जुटे हुए हैं। कहीं लापता लोगों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, विधायक पहलाद यादव ,जिप अध्यक्ष रामाशंकर सिंह सहित अन्य लोग पहुंच गए।
बिहार के लखीसराय जिले की सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत
चाननिया गांव के समीप किऊल नदी में नाव पलटने की घटना से सारे लोग आहत है।
वर्तमान स्थिति यह है कि स्थानीय गोताखोरों द्वारा दो महिला का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक भागलपुर से गोताखोरों को बुलाने में सक्षम नहीं हो पाई है। तकरीबन 4 घंटा से अधिक हो चुका है लेकिन अभी तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंच पाया है ।

V,O 1,,सुर्यगाढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव ने कहा की लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षित गोताखोर कहां है ।आपदा विभाग के लोग क्या कर रहे हैं। सुबह 5:00 बजे की घटना है अभी तक जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर नदी किनारे बैठा हुआ है। कोई भी एनडीआरएफ की टीम नहीं लाया गया। शुक्र है स्थानीय गोताखोरों की जिन्होंने अभी तक 2 लोगों को नदी से निकाल चुका है। जबकि अन्य लोगों को खोजने के लिए उनके द्वारा प्रयास जारी है। जिला प्रशासन बिल्कुल नाकाम है ।इस संदर्भ में बिहार विधानसभा में आपका विभाग की शिकायत करेंगे।
byte प्रह्लाद यादव___सुर्यगाढ़ा विधायक

V,O 2,, इस संबंध में स्थानीय अंबिका यादव ने बताया कि प्रतिदिन के अनुसार यहां के लोग नाव से नदी के उस पार जाकर अपने खेतों से सब्जियों को तोड़ कर नाव पर लादकर सब्जी मंडी ले जाते हैं। और उसी सब्जी मंडी में बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं । उनसे मिलने वाले पैसा से इनका घर चलता था। लेकिन आज दुर्भाग्य ऐसा है कि सुबह 5:00 बजे जब नाव पर सवार होकर सब्जी तोड़ने जा रहे थे। अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलटी मार दी जिससे लगभग 60 से 70 लोग नदी में डूबने लगे। जिसमें 60 लोगों को हम लोगों ने निकाला है। वहीं कुछ लोग अपने से तैर कर बाहर निकले। जबकि 6 लोग नदी में डूब गए हैं अभी तक 2 महिला का शव निकाला गया है। जिला प्रशासन केवल खानापूरी में लगी हुई है।
byte-स्थानीय ,,अंबिका यादव

V,O 3,, इस संबंध में लखीसराय के एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि सूर्यगाढ़ा थाना क्षेत्र के किऊल नदी स्थित चाननिया घाट पर अहले सुबह एक नाव पलट गई है ।जिसमें 60 से 70 लोग सवार थे। नाव का संतुलन बिगड़ जाने का कारण नाव पलटी मार दिया ।जिसमें सभी सवार डूबने लगे 60लोगों को सुरक्षित पानी से निकाला जा चुका है। तथा अन्य 6 लोग को डूबने की सूचना ग्रामीणों ने दी है। हम लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है ।भागलपुर से भी एनडीआरएफ की टीम आ रही है। तत्काल स्थानीय गोताखोरों द्वारा अब तक 2 लोगों को नाव से निकाल दिया गया है।
byte--मुरली प्रसाद सिंह,,,लखीसराय के एसडीएम

ptc,,ranjit kumar samrat



Conclusion:बिहार के लखीसराय जिले की सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत
चाननिया गांव के समीप किऊल नदी में नाव पलटने की घटना से सारे लोग आहत है। नाव में 60 से 70 लोग सरार थे क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोने के कारण अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और सारे लोग रोने लगे इस घटना में सभी लोग किसी तरह से तैर कर बाहर आ गए लेकिन 6 लोग लापता हो गया।
वर्तमान स्थिति यह है कि स्थानीय गोताखोरों द्वारा दो महिला का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक भागलपुर से गोताखोरों को बुलाने में सक्षम नहीं हो पाई है। तकरीबन 4 घंटा से अधिक हो चुका है लेकिन अभी तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंच पाया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.