लखीसरायः जिले के शहीद चौक पर पुलवामा में हुई घटना और आर्मी जवान की मौत पर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान बाजार समिति से लेकर शहीद चौक तक नौजवानों ने मोमबत्ती जलाकर पुलवामा में हुई घटना को लेकर आर्मी जवान की शहादत को याद किया.
ये भी पढ़ें- कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर कार सवार को गोलियों से भूना, मौत
पुलवामा की घटना की निंदा की
इस संबंध में युवा नेता पंकज कुमार ने बताया कि जिस तरह से आर्मी जवान की मौत पुलवामा में हुई, उसकी घोर निंदा होनी चाहिए. अगर इस पर प्रशासनिक तौर पर ध्यान दिया जाता तो ऐसी घटना नहीं होती.
पूरे देश में शोक
युवाओं ने कहा, आज इस घटना से पूरे देश में शोक है. आर्मी जवान और लोगों के बीच शहीदों को याद किया गया है. जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है तथा हम लोग भी आर्मी में भर्ती होकर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहेंगे. बस एक मौके की जरूरत है.