लखीसरायः बड़हिया रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच दिनों से लगातार ट्रेन ठहराव को लेकर लोग आमरण अनशन कर रहे लोगों की जीत हुई है. आज जिला प्रशासन की सहयोग और रेल पदाधिकारी के मोबाइल पर बात कराने आंदोलनकारियों ने अनशन तोड़ा. अनशनकारियों ने संतोषजनक बात करने के बाद तथा चार दिनों के अंदर ट्रेन के ठहराव का अआश्वासन मिलने के बाद अनशन तोड़ा.
पहले नहीं हुई थी संतोषजनक बातें
इस संबध में अनशनकारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि आज पांच दिनों से लगातार पांच लोगों द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा था. जिसमें बड़हिया के सभी दुकानदारों द्वारा पूरा समर्थन मिल रहा था. जिला प्रशासन के आला अधिकारी के आने के बाद भी संतोषजनक बात नहीं हुई थी. आज छठे दिन रेल मंत्रालय के वरीय अधिकारी के मोबाइल पर बात करने के बाद यह आश्वासन मिला है कि चार तारीख से चार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- जेल में बंद पति लालू से मिलने रांची जा रहीं हैं राबड़ी, पिता के लिए तेजप्रताप कर रहे पूजा
जीत की जाहीर की खुशी
हालांकि दूसरी तरफ आमरण अनशन तोड़ने के बाद मौजूदा लोगों ने सभी पांच आमरण अनशनकारियों को माला पहनाकर जीत की खुशी जाहिर की है. इस मौके पर आमरण अनशनकारी में मनोंरजन कुमार, अमरेश कुमार अनीश, छोटु कुमार और दो अन्य लोगों के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे.