लखीसराय: जिले के आर लाल कॉलेज के सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. चुनाव को लेकर दंडाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर को ईवीएम और वीवीपैट के संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के 7300 चुनाव कर्मियों को वीवीपैट और ईवीएम की जानकारी मास्टर ट्रेनर ने दिया है. बता दें कि चुनाव कराने वाले दंडाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका पोलिंग में सबसे बड़ी है. उन्हें चुनाव के दौरान गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करनी है. खासकर फर्जी मतदाताओं की पहचान के बाद उसे सुरक्षाकर्मी के हवाले कर देना होगा.
दंडाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी
वहीं चुनाव के बाद थाना में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराना होगा. साथ ही मतदाताओं को ईवीएम में मतदान करने के लिए जानकारी देना, इलेक्शन कमिशन की ओर से नियुक्त डीटेल्स निर्धारित करना और उन्हें एक दिन पहले पोलिंग सेंटर की जानकारी आब्जर्वर को देना है.
मास्टर ट्रेनर ने दियाप्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनर राजीव ने बताया कि ईवीएम को वीवीपैट से कनेक्ट करना होगा. इसके लिए चुनाव में शामिल होने वाले पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान के दिन यह देखना होगा कि मतदान अभिकर्ताओं के सामने ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित सभी जानकारी बता देना है.