लखीसराय: बिहार में बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां लखीसराय जिले में किऊल-जमालपुर रेल खंड पर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन ने दैताबांध के पास ट्रैक पर फंसी बोलेरो को टक्कर मार दी ( Lakhisarai Vikramshila Express hit Bolero ). जिसके बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हालांकि, इस दौरान ट्रेन पटरी से नहीं उतरी. नहीं तो सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी.
ये भी पढ़ें- बिहार में गजब घोटाला : रेलवे का इंजीनियर 'नटवर लाल', बेच दिया ट्रेन का इंजन
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह एक बोलेरो कार पर सवार लोग अवैध रेलवे क्रांसिग दैताबांध को पार कर रहे थे. इस दौरान बोलेरो रेलवे ट्रैक के बीच फंस गई. जिसके बाद वहां से गुजर रही डाउन 02368 आनंद विहार- भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को आता देख कार में सवार सभी लोग गाड़ी को छोड़कर चले गए.
ये भी पढ़ें- VIDEO: गया पटना रेलखंड पर ट्रेन और ट्रैक्टर में टक्कर, मेमू पैसेंजर के कुछ चक्के पटरी से उतरे
इसके बाद किऊल की तरफ से आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस बोलेरो को टक्कर मारते हुए निकल गई. बताया जाता है कि घटना के बाद बोलेरो कार मालिक, स्थानीय लोग और रेलकर्मियों ने कार के मलबे को रेलवे ट्रैक से हटाया. घटना की वजह से करीब दो घंटे तक के लिए ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहा.
''दैताबांध पर सुबह छह बजे के आसपास विक्रमशिला से बोलेरो कार के टकराने के बाद उसका मलवा अप लाइन पर चले जाने की वजह से दो घंटे तक जमालपुर-किऊल रेल मार्ग पर परिचालन बंद रहा. आठ बजे सुबह में लाइन को फिट बताये जाने के बाद परिचालन सुचारू करा दिया गया है.'' - दिलीप कुमार, परिचालन निरीक्षक, जमालपुर-किऊल सेक्शन
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP