लखीसराय: बिहार के लखीसराय में बीते 22 जुलाई को 22213 अप दुरंतो एक्सप्रेस के कोच संख्या 1 ए में सवार दो लोगों का लैपटॉप, नगदी समेत कई सामान चोरों ने चोरी (Theft from Duronto Express in Lakhisarai) कर ली थी. इस मामले में पीड़ित द्वारा 26 जुलाई को झाझा रेल थाना मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले की छानबीन कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया और चोरी किए गए सामान भी बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें-नवादा में रेलवे पुलिस की गुंडागर्दी, चोरी के आरोप में युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा
दुरंतो एक्सप्रेस से चोरी मामले का खुलासा: घटना के संबंध में लखीसराय के रेल डीएसपी परवेज आलम (Rail SP Parvez Alam) ने बताया कि दिनांक 26.7.22 को झाझा रेल थाना में दो लैपटॉप और एक मोबाइल चोरी की घटना का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि 22213 अप दुरंतो एक्सप्रेस के कोच संख्या 1 ए में बर्थ संख्या 43 और 45 पर सवार लोगों की सामान चोरी का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें दो लैपटॉप, 1 सेंट्रल बैंक का एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और दूसरे युवक का एक लैपटॉप और एक मोबाइल तीन अज्ञात चोरों ने गिदौर स्टेशन पर चोरी कर चलती ट्रेन से उतर गया था.
तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार: रेल एसपी ने बताया कि चोरी के इस मामले का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित किया गया. जिसमें अंचल निरीक्षक झाझा नसीम अहमद, प्रभारी रेल पीपी जमुई अशोक कुमार साह, अनुसंधानकर्ता रंजीत कुमार सिंह और आईओ सीताराम किउल और राजकुमार किउल के द्वारा छापेमारी दल तैयार किया गया. जिसके बाद अनुसंधान के क्रम में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
सभी को भेजा गया जेल: गिरफ्तार आरोपियों में जहानाबाद के एटा का रहने वाला बिट्टू कुमार और रौशन कुमार शामिल है. इसके अलावा एक आरोपी आकाश कुमार पटना के बख्तियापुर का रहने वाला है. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर इनके परिजनों के घर से लूटे गए दो लैपटॉप और मोबाइल बरामद कर लिया. वहीं, रुपये की बरामदगी नहीं हो पाई. पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-युवक जान बचाने की लगाता रहा गुहार, वीडियो बनाते रहे लोग.. मोबाइल चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा