लखीसराय: कवैया थाना क्षेत्र के दाल पट्टी बस्ती में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़े: कोरोना का कहरः मगध मेडिकल अस्पताल में 12 घंटे में 11 मरीजों की मौत
क्या है पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक जिस घर में चोरी हुई है. उनका नाम प्रहलाद शाह बताया जा रहा है. पीड़ित का कहना है कि वह अपने घर में ताला लगाकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने संबंधी के यहां गए थे. इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर से नकदी समेत आभूषण की चोरी कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़े: देख लीजिए सरकार... एयरपोर्ट से गाड़ियों में यात्री नहीं 'कोरोना' ढोया जा रहा है
अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना के संबंध में कवैया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भागलपुर गए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने रात्रि के समय घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.