ETV Bharat / state

Samadhan Yatra in Lakhisarai: मुख्यमंत्री आगमन से पहले शिक्षकों की मांगे हो रही पूरी, डीएम कर रहे पहल

लखीसराय में मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के तहत आने वाले हैं. उसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. वहीं शिक्षक भी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं कि सीएम से मिलकर उनके समक्ष समस्या रखी जाएगी. इसे सिलसिले में डीएम ने शिक्षकों को बुलाकर उनके साथ बैठक की और उनकी मांगों को पूरी करने को लेकर सकारात्मक पहल भी की गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 9:38 PM IST

लखीसराय में शिक्षक संघ की डीएम के साथ बैठक

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में कई माह से जिले के नियोजित शिक्षिक अपनी लंबित मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघर्षरत हैं. संघ ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी चार मांगों को रखा था. इसी को लेकर शुक्रवार को डीएम ने संघ के प्रतिनिधि मंडल को मिलने के लिए बुलाया (Teacher union meeting with DM in Lakhisarai ) था. बैठक में दो मांगों को पूरा करने की डीएम ने शिक्षकों को आश्वासन दिया है. वहीं एक मांग की पूर्ति पहले ही हो चुकी थी. ऐसे में अब शिक्षकों की सिर्फ एक ही मांग बची हुई है.

ये भी पढ़ेंः लखीसरायः आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों की कविता सुन ताली बजाने लगे डीएम


डीएम ने शिक्षकों से की वार्ताः संघ के प्रतिनिधि 20 दिन पूर्व से ही जिलाधिकारी से मिलकर अपनी चार समस्याओं से अवगत कराया था. मांगपत्र के आलोक में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने संघ के प्रतिनिधि को वार्ता के लिये बुलाया. प्रतिनिधि मंडल में शिक्षक संघ के प्रदेशमहासचिव सह लखीसराय जिलाप्रभारी बिपिन बिहारी भारती के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष वरुण कुमार, जिला वरीय उपाध्याय बनारसी महतो, महासचिव पवन कुमार, सचिव सुबोध कुमार, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार व हलसी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश शामिल थे.

एक मांग पहले ही हो चुकी है पूरीः जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना शिक्षा विभाग लखीसराय भी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वार्ता में पहुंचे थे. वार्ता के क्रम में यह स्पष्ट किया गया कि दो मांगे क्रमशः अनुकम्पा आधारित बहाली तथा सेवापुस्तिका का संधारण हो पूरी हो चुकी है. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के आठ किलोमीटर परिसीमा के अधीन शिक्षकों को भी अन्यकर्मियों की भांति की सुविधा शीघ्र ही मिलेगी. वहीं कालबद्ध प्रोन्नति के संबंध में निदेशक प्रा. शिक्षा से बात करने की बात कही गई.

प्रोन्नति की मांग पूरी नहीं होने पर सीएम के समक्ष रखेंगे समस्याः प्रदेशमहासचिव सह जिलाप्रभारी बिपिन बिहारी ने बताया कि हमलोगों ने 04 फरवरी तक समस्या समाधान करवाने का आग्रह जिलाधिकारी से किया है. यदि उक्त समय सीमा तक हमारी कालबद्ध प्रोन्नति की दिशा में सकारात्मक पहल नहीं हो पाती है, तो हमलोग अपने पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम पर अडिग रहेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन पर उनके समक्ष हमलोग अपनी स्या रखेंगे.

पांच फरवरी को फिर होगी शिक्षकों की बैठकः जिला प्रभारी ने कहा कि कालबद्ध प्रोन्नति के अहर्ताधारी योग्य शिक्षक तथा जिला कमेटी व प्रखंड कमिटी की संयुक्त बैठक पांच फरवरी को हलसी संघ कार्यालय में रखी गयी है. इस संबध में डीपीओ संजय सिंह ने बताया कि शिक्षिकों की चार मांगों में तीन पूर्ण कर दिया गई है. वहीं एक मांग को बिहार सरकार तक पहुंचाया गया है. आदेश आने के बाद निर्धारित पत्रों को बाद में जारी कर दिया जाएगा.

"हमलोगों ने 04 फरवरी तक समस्या समाधान करवाने का आग्रह जिलाधिकारी से किया है. यदि उक्त समय सीमा तक हमारी कालबद्ध प्रोन्नति की दिशा में सकारात्मक पहल नहीं हो पाती है, तो हमलोग अपने पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम पर अडिग रहेंगे" -विपिन बिहारी भारती, जिलाप्रभारी, शिक्षक संघ

"शिक्षिकों की चार मांगों में तीन पूर्ण कर दिया गई है. वहीं एक मांग को बिहार सरकार तक पहुंचाया गया है" -संजय सिंह, डीपीओ

लखीसराय में शिक्षक संघ की डीएम के साथ बैठक

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में कई माह से जिले के नियोजित शिक्षिक अपनी लंबित मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघर्षरत हैं. संघ ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी चार मांगों को रखा था. इसी को लेकर शुक्रवार को डीएम ने संघ के प्रतिनिधि मंडल को मिलने के लिए बुलाया (Teacher union meeting with DM in Lakhisarai ) था. बैठक में दो मांगों को पूरा करने की डीएम ने शिक्षकों को आश्वासन दिया है. वहीं एक मांग की पूर्ति पहले ही हो चुकी थी. ऐसे में अब शिक्षकों की सिर्फ एक ही मांग बची हुई है.

ये भी पढ़ेंः लखीसरायः आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों की कविता सुन ताली बजाने लगे डीएम


डीएम ने शिक्षकों से की वार्ताः संघ के प्रतिनिधि 20 दिन पूर्व से ही जिलाधिकारी से मिलकर अपनी चार समस्याओं से अवगत कराया था. मांगपत्र के आलोक में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने संघ के प्रतिनिधि को वार्ता के लिये बुलाया. प्रतिनिधि मंडल में शिक्षक संघ के प्रदेशमहासचिव सह लखीसराय जिलाप्रभारी बिपिन बिहारी भारती के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष वरुण कुमार, जिला वरीय उपाध्याय बनारसी महतो, महासचिव पवन कुमार, सचिव सुबोध कुमार, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार व हलसी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश शामिल थे.

एक मांग पहले ही हो चुकी है पूरीः जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना शिक्षा विभाग लखीसराय भी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वार्ता में पहुंचे थे. वार्ता के क्रम में यह स्पष्ट किया गया कि दो मांगे क्रमशः अनुकम्पा आधारित बहाली तथा सेवापुस्तिका का संधारण हो पूरी हो चुकी है. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के आठ किलोमीटर परिसीमा के अधीन शिक्षकों को भी अन्यकर्मियों की भांति की सुविधा शीघ्र ही मिलेगी. वहीं कालबद्ध प्रोन्नति के संबंध में निदेशक प्रा. शिक्षा से बात करने की बात कही गई.

प्रोन्नति की मांग पूरी नहीं होने पर सीएम के समक्ष रखेंगे समस्याः प्रदेशमहासचिव सह जिलाप्रभारी बिपिन बिहारी ने बताया कि हमलोगों ने 04 फरवरी तक समस्या समाधान करवाने का आग्रह जिलाधिकारी से किया है. यदि उक्त समय सीमा तक हमारी कालबद्ध प्रोन्नति की दिशा में सकारात्मक पहल नहीं हो पाती है, तो हमलोग अपने पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम पर अडिग रहेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन पर उनके समक्ष हमलोग अपनी स्या रखेंगे.

पांच फरवरी को फिर होगी शिक्षकों की बैठकः जिला प्रभारी ने कहा कि कालबद्ध प्रोन्नति के अहर्ताधारी योग्य शिक्षक तथा जिला कमेटी व प्रखंड कमिटी की संयुक्त बैठक पांच फरवरी को हलसी संघ कार्यालय में रखी गयी है. इस संबध में डीपीओ संजय सिंह ने बताया कि शिक्षिकों की चार मांगों में तीन पूर्ण कर दिया गई है. वहीं एक मांग को बिहार सरकार तक पहुंचाया गया है. आदेश आने के बाद निर्धारित पत्रों को बाद में जारी कर दिया जाएगा.

"हमलोगों ने 04 फरवरी तक समस्या समाधान करवाने का आग्रह जिलाधिकारी से किया है. यदि उक्त समय सीमा तक हमारी कालबद्ध प्रोन्नति की दिशा में सकारात्मक पहल नहीं हो पाती है, तो हमलोग अपने पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम पर अडिग रहेंगे" -विपिन बिहारी भारती, जिलाप्रभारी, शिक्षक संघ

"शिक्षिकों की चार मांगों में तीन पूर्ण कर दिया गई है. वहीं एक मांग को बिहार सरकार तक पहुंचाया गया है" -संजय सिंह, डीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.