लखीसराय: वैश्विक महामारी पर काबू पाने के लिए कोरोना का टीका पूरे बिहार में लगाया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण जारी है. जिसमें बुजुर्ग और किसी बीमारी से पीड़ित सरकारी कर्मचारियों का टीकाकरण हो रहा है. मंगलवार को बन्नू बगीचे में एसएसबी के जवानों को कोरोना का टीका दिया गया.
कोरोना की वैक्सीन
केंद्र सरकार के आदेश पर लगातार बिहार में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना की वैक्सीन दी गयी. वहीं, अब तीसरा चरण जारी है जिसमें बुजुर्ग, बीमार और सरकारी कर्मचारी सहित अन्य लोगों का टीकाकरण हो रहा है. जिसके तहत आज बन्नू बगीचे में एसएसबी के 138 जवानों को कोरोना का टीका लगा. इस दौरान कोरोना वैक्सीन पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती, सदर अस्पताल प्रबंधक, एसएसबी के जवान और मजिस्ट्रेट मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने लिया कोरोना का टीका, किसानों से की लेने की अपील
इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल के पदाधिकारी कमांडेट अश्वनी कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के आदेश पर सभी जवानों को कोरोना का टीका लग रहा है.