लखीसराय: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन एवं इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, बड़हिया लखीसराय ने अपने पूर्व के निर्णय को बदलते हुए आगामी 18 अप्रैल तक सभी निजी विद्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया है. रविवार को एक निजी विद्यालय में अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से सरकार एवं जिला प्रशासन के आदेश और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्णय लिया गया. जबकि चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने सहमति दी है.
यह भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना केस से रिक्शा चालकों की बढ़ी मुसीबत
सरकार को सोचना चाहिए
11 अप्रैल के बाद भी अगर सरकार निजी विद्यालय को बंद रखने का आदेश देती है, तो वे लोग इसे नहीं मानेंगे. विद्यालय बंद नहीं रखेंगे. यह निर्णय पूर्व में लिया गया था. इसे निरस्त कर दिया. इस संबंध में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि पिछले लॉकडाउन में प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक और बच्चों की स्थिति काफी बिगड़ी थी. इस पर सरकार को अविलंब सोचना चाहिए.
कोरोना के मामले अधिक
धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि कभी चुनाव होता है तो अपनी स्थिति पर कुछ नहीं बोलते हैं. इस बार कोरोना के मामले अधिक मिल रहे हैं. जिसको लेकर सभी स्कूलों ने सरकार काे समर्थन दिया है.