ETV Bharat / state

लखीसराय में डीएम के आदेश पर सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद

बिहार में शीतलहर (Cold Wave In Bihar) का प्रकोप जारी है. सुबह के समय कुहासे और ठंड से बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही थी. जिसको लेकर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम को स्कूलों को बंद करने को लेकर एक एडवाइजरी जारी किया था. इसी कड़ी में लखीसराय डीएम ने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है.

लखीसराय में डीएम के आदेश पर सभी स्कूल बंद
लखीसराय में डीएम के आदेश पर सभी स्कूल बंद
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 5:32 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सभी निजी और सरकारी स्कूल 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक बंद कर (Schools Closed On DM Orders In Lakhisarai) दिया गया है. यह फैसला जिले से बढ़ते शीतलहर और ठंड को देखते हुए लिया गया है. इस संबंध में जिले के डीएम संजय कुमार सिंह (DM Sanjay Kumar Singh) ने आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले पटना समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था.

यह भी पढ़ें: 26 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद किया जाए, शिक्षा विभाग ने एडवाइजरी जारी कर DM से पूछा

सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद: दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग ने जिले के सभी डीएम को एडवाइजरी जारी किया था. जिसमें जिलाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अपने जिले के सभी विद्यालयों को बंद करने के लिए कहा गया था. जिस पर एक्शन लेते हुए लखीसराय के डीएम ने सभी निजी और सरकारी स्कूल को आगामी 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है. जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पिछले दो से तीन दिनों में तापमान में भी गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट रनवे पर कम विजिबिलिटी होने से परिचालन बाधित, कई उड़ानों को किया गया रद्द

बिहार में शीतलहर, तापमान में गिरावट: बिहार में ठंड के साथ कोहरे का असर दिखने लगा है. दिसंबर महीने के पहले हफ्ते से ही राजधानी समेत प्रदेश के करीब 10 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी आई है. पटना में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. कई जिलों में शीतलहर की वजह से कनकनी बढ़ गई है. हालांकि, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के न्यूनतम तापमान में अगले दो-तीन दिनों में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. कमोबेश यह स्थिति राज्य के सभी जिलों में रहेगी. कुहासे के कारण ट्रेन और फ्लाइट के परिचालन में भी काफी दिक्कत हो रही है, कई उड़ानों को रद्द किया गया.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सभी निजी और सरकारी स्कूल 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक बंद कर (Schools Closed On DM Orders In Lakhisarai) दिया गया है. यह फैसला जिले से बढ़ते शीतलहर और ठंड को देखते हुए लिया गया है. इस संबंध में जिले के डीएम संजय कुमार सिंह (DM Sanjay Kumar Singh) ने आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले पटना समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था.

यह भी पढ़ें: 26 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद किया जाए, शिक्षा विभाग ने एडवाइजरी जारी कर DM से पूछा

सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद: दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग ने जिले के सभी डीएम को एडवाइजरी जारी किया था. जिसमें जिलाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अपने जिले के सभी विद्यालयों को बंद करने के लिए कहा गया था. जिस पर एक्शन लेते हुए लखीसराय के डीएम ने सभी निजी और सरकारी स्कूल को आगामी 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है. जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पिछले दो से तीन दिनों में तापमान में भी गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट रनवे पर कम विजिबिलिटी होने से परिचालन बाधित, कई उड़ानों को किया गया रद्द

बिहार में शीतलहर, तापमान में गिरावट: बिहार में ठंड के साथ कोहरे का असर दिखने लगा है. दिसंबर महीने के पहले हफ्ते से ही राजधानी समेत प्रदेश के करीब 10 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी आई है. पटना में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. कई जिलों में शीतलहर की वजह से कनकनी बढ़ गई है. हालांकि, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के न्यूनतम तापमान में अगले दो-तीन दिनों में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. कमोबेश यह स्थिति राज्य के सभी जिलों में रहेगी. कुहासे के कारण ट्रेन और फ्लाइट के परिचालन में भी काफी दिक्कत हो रही है, कई उड़ानों को रद्द किया गया.

Last Updated : Dec 26, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.