ETV Bharat / state

लखीसराय: जिला परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक, मंत्री नीरज कुमार ने जल जीवन हरियाली योजना पर दिया जोर - बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद

मंत्री नीरज कुमार जल जीवन हरियाली योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सभी का प्रशासकीय दायित्व भी है. पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन हेतु जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव एवं गिरते जल स्तर को रोकने के लिये इस अभियान को तहत लोगों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है.

lakhisarai
जिला परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 2:26 PM IST

लखीसराय: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत गठित जिला परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक समीक्षा की गई. यह बैठक जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में आयोजित की गई. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके क्रियान्वयन के लिए तीन वर्षों की बजट बनाई गई है. योजना की मॉनिटरिग मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं. मंत्री ने अधिकारियों को इस अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के प्रति संवेदनशील रहने एवं योजना का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही प्रतिवेदन देने का सख्त निर्देश दिया.

lakhisarai
नीरज कुमार, मंत्री, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
मंत्री ने पाया कि जिले 6,923 चिह्नित सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं में से 454 अतिक्रमित हैं. उन्होंने जिलाधिकारी को अविलंब इन्हें अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया. नीरज कुमार ने कहा कि दिसंबर माह के अंत तक मुख्यमंत्री की यात्रा जिले में प्रस्तावित है जिसमें जिला पदाधिकारी श्री शोभेन्द्र कुमार चौधरी, जिला परिषद के अध्यक्ष श्री रामा शंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू, उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल, सिविल सर्जन, सहित कई अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार लापता', राजधानी के चौक-चौराहों पर लगे हैं पोस्टर

जल जीवन हरियाली योजना पर जोर
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जल है, हरियाली है तभी जीवन है. इसी सोच एवं समझ को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी की आकांक्षाओं के अनुरूप जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की गई है. इसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सभी का प्रशासकीय दायित्व भी है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है. इसके प्रति लोगों की समझ बदल रही है. वृक्षारोपण के लिए लोग प्रेरित हो रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन हेतु जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव एवं गिरते जल स्तर को रोकने के लिये इस अभियान को तहत लोगों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है.

लखीसराय: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत गठित जिला परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक समीक्षा की गई. यह बैठक जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में आयोजित की गई. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके क्रियान्वयन के लिए तीन वर्षों की बजट बनाई गई है. योजना की मॉनिटरिग मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं. मंत्री ने अधिकारियों को इस अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के प्रति संवेदनशील रहने एवं योजना का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही प्रतिवेदन देने का सख्त निर्देश दिया.

lakhisarai
नीरज कुमार, मंत्री, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
मंत्री ने पाया कि जिले 6,923 चिह्नित सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं में से 454 अतिक्रमित हैं. उन्होंने जिलाधिकारी को अविलंब इन्हें अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया. नीरज कुमार ने कहा कि दिसंबर माह के अंत तक मुख्यमंत्री की यात्रा जिले में प्रस्तावित है जिसमें जिला पदाधिकारी श्री शोभेन्द्र कुमार चौधरी, जिला परिषद के अध्यक्ष श्री रामा शंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू, उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल, सिविल सर्जन, सहित कई अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार लापता', राजधानी के चौक-चौराहों पर लगे हैं पोस्टर

जल जीवन हरियाली योजना पर जोर
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जल है, हरियाली है तभी जीवन है. इसी सोच एवं समझ को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी की आकांक्षाओं के अनुरूप जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की गई है. इसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सभी का प्रशासकीय दायित्व भी है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है. इसके प्रति लोगों की समझ बदल रही है. वृक्षारोपण के लिए लोग प्रेरित हो रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन हेतु जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव एवं गिरते जल स्तर को रोकने के लिये इस अभियान को तहत लोगों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है.

Intro:Lakhisarai l bihar
Date..17 dec 2019

Anchor..लखीसराय जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में सूबे बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार ने जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत गठित जिला परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन की अन्य संरचनाओं के निर्माण हेतु लघु जल संसाधन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि छोटी-छोटी नदी/ नहर का उपलब्ध आंकड़ा को लेते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि से बात कर चेक डैम की आवश्यकता एवं जरूरतों के संबंध में सर्वे कराया जाए एवं इसके निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित कराए जाएं। जरूरत हो तो नए स्कीम के तहत इसे लेकर पूर्ण कराया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी जल निकाय अथवा जल स्रोत हैं, उसका खाता/ खेसरा की सूची अंचल अधिकारी के माध्यम से प्राप्त किए जाएं।
जिसमें उपविकास आयुक्त विनय कुमार मंडल ने मंत्री को जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत अब तक जिले में हुए कार्य एवं आगामी कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आज की बैठक में इसके अलावा सौर ऊर्जा के उपयोग, ऊर्जा बचत, वृक्षारोपण, वाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि अन्य बिंदुओं पर भी योजनावार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यालयों को बिजली की यथोचित बचत करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने विगत माह एवं वर्तमान माह की बिजली खपत से संबंधित कार्यालय वार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


कृषि विभाग लखीसराय की योजना की गलत रिपोर्ट पर प्रस्तुत करने पर जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार भडक गए।
दरअसल मे लखीसराय जिले में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना की क्या प्रगति है। योजना की जमीनी स्थिति क्या है। इसकी सही जानकारी विभागीय पदाधिकारी को भी नहीं रहती है। इससे यह साफ है कि कृषि विभाग की प्रगति रिपोर्ट धरातल से दूर सिर्फ कागजी होती है। कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में 400 एकड़ भूमि में जैविक खेती की जा रही है तथा 138 एकड़ भूमि में टपकन सिचाई की सुविधा मुहैया कराई गई है। जब मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह से दोनों योजनाओं की विस्तार से जानकारी मांगी गई तो डीएओ की बोलती बंद हो गई। पाया कि प्रगति प्रतिवेदन में योजना का आंकड़ा गलत लिखा गया है। डीएओ ने मंत्री को बताया कि जिले में 138 किसानों द्वारा टपकन सिचाई के लिए आवेदन दिया गया है। डीएओ ने अपने बचाव में कहा कि मेरी अनुपस्थिति में कार्यालय के कर्मी द्वारा यह प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है। इस पर मंत्री ने डीएओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी का यह कृत्य दर्शाता है कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली अभियान के प्रति जिला कृषि कार्यालय लापरवाही बरत रहा है। मंत्री ने जिलाधिकारी को डीडीसी एवं एसडीओ के नेतृत्व में जैविक खेती के लिए किसानों को दी जाने वाली अनुदान एवं अन्य कृषि योजनाओं की जांच कराने एवं डीएओ से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके क्रियान्वयन के लिए तीन वर्षों की बजट बनाई गई है। योजना की मॉनिटरिग मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं। मंत्री ने अधिकारियों को इस अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के प्रति संवेदनशील रहने एवं योजना का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही प्रतिवेदन देने का सख्त निर्देश दिया। मंत्री ने पाया कि जिले 6,923 चिह्नित सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं में से 454 अतिक्रमित हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को अविलंब इन्हें अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि चालू माह के अंत तक मुख्यमंत्री की यात्रा जिले में प्रस्तावित हैजिसमें जिला पदाधिकारी श्री शोभेन्द्र कुमार चौधरी, जिला परिषद् के अध्यक्ष श्री रामा शंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू, उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल, सिविल सर्जन, नगर अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुरली प्रसाद सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री रंजन कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भवन, लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता वन विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Body:Lakhisarai l bihar

bh_lk_01_mantre niraj kumar ka meeting_vis_5_7203787

Headline..जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत गठित जिला परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक मे मंत्री नीरज कुमार
Date..17 dec 2019

Anchor..लखीसराय जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में सूबे बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार ने जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत गठित जिला परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन की अन्य संरचनाओं के निर्माण हेतु लघु जल संसाधन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि छोटी-छोटी नदी/ नहर का उपलब्ध आंकड़ा को लेते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि से बात कर चेक डैम की आवश्यकता एवं जरूरतों के संबंध में सर्वे कराया जाए एवं इसके निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित कराए जाएं। जरूरत हो तो नए स्कीम के तहत इसे लेकर पूर्ण कराया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी जल निकाय अथवा जल स्रोत हैं, उसका खाता/ खेसरा की सूची अंचल अधिकारी के माध्यम से प्राप्त किए जाएं।
जिसमें उपविकास आयुक्त विनय कुमार मंडल ने मंत्री को जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत अब तक जिले में हुए कार्य एवं आगामी कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आज की बैठक में इसके अलावा सौर ऊर्जा के उपयोग, ऊर्जा बचत, वृक्षारोपण, वाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि अन्य बिंदुओं पर भी योजनावार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यालयों को बिजली की यथोचित बचत करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने विगत माह एवं वर्तमान माह की बिजली खपत से संबंधित कार्यालय वार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


कृषि विभाग लखीसराय की योजना की गलत रिपोर्ट पर प्रस्तुत करने पर जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार भडक गए।
दरअसल मे लखीसराय जिले में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना की क्या प्रगति है। योजना की जमीनी स्थिति क्या है। इसकी सही जानकारी विभागीय पदाधिकारी को भी नहीं रहती है। इससे यह साफ है कि कृषि विभाग की प्रगति रिपोर्ट धरातल से दूर सिर्फ कागजी होती है। कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में 400 एकड़ भूमि में जैविक खेती की जा रही है तथा 138 एकड़ भूमि में टपकन सिचाई की सुविधा मुहैया कराई गई है। जब मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह से दोनों योजनाओं की विस्तार से जानकारी मांगी गई तो डीएओ की बोलती बंद हो गई। पाया कि प्रगति प्रतिवेदन में योजना का आंकड़ा गलत लिखा गया है। डीएओ ने मंत्री को बताया कि जिले में 138 किसानों द्वारा टपकन सिचाई के लिए आवेदन दिया गया है। डीएओ ने अपने बचाव में कहा कि मेरी अनुपस्थिति में कार्यालय के कर्मी द्वारा यह प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है। इस पर मंत्री ने डीएओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी का यह कृत्य दर्शाता है कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली अभियान के प्रति जिला कृषि कार्यालय लापरवाही बरत रहा है। मंत्री ने जिलाधिकारी को डीडीसी एवं एसडीओ के नेतृत्व में जैविक खेती के लिए किसानों को दी जाने वाली अनुदान एवं अन्य कृषि योजनाओं की जांच कराने एवं डीएओ से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके क्रियान्वयन के लिए तीन वर्षों की बजट बनाई गई है। योजना की मॉनिटरिग मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं। मंत्री ने अधिकारियों को इस अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के प्रति संवेदनशील रहने एवं योजना का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही प्रतिवेदन देने का सख्त निर्देश दिया। मंत्री ने पाया कि जिले 6,923 चिह्नित सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं में से 454 अतिक्रमित हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को अविलंब इन्हें अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि चालू माह के अंत तक मुख्यमंत्री की यात्रा जिले में प्रस्तावित हैजिसमें जिला पदाधिकारी श्री शोभेन्द्र कुमार चौधरी, जिला परिषद् के अध्यक्ष श्री रामा शंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू, उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल, सिविल सर्जन, नगर अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुरली प्रसाद सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री रंजन कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भवन, लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता वन विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

V.O1.. सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री-सह-लखीसराय जिला के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जल- जीवन-हरियाली अभियान सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके क्रियान्वयन हेतु 3 वर्षों का बजट उपबंध सुनिश्चित किया गया है। सभी अधिकारी इस अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के प्रति संवेदनशील रहें। *जल है, हरियाली है तभी जीवन है।* इसी सोच एवं समझ को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी की आकांक्षाओं के अनुरूप जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की गई है एवं इसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन आप सभी का प्रशासकीय दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है, इसके प्रति लोगों की समझ बदल रही है, वृक्षारोपण के लिए लोग प्रेरित हो रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन हेतु जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव एवं गिरते जल स्तर को रोकने हेतु इस अभियान को गति देते हुए तेजी से व्यापक प्रचार- प्रसार कर हमें लोगों को अधिक-से-अधिक प्रोत्साहित करना है।


Byte.. Niraj kumar..मंत्रीConclusion:
V.O1.. सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री-सह-लखीसराय जिला के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जल- जीवन-हरियाली अभियान सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके क्रियान्वयन हेतु 3 वर्षों का बजट उपबंध सुनिश्चित किया गया है। सभी अधिकारी इस अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के प्रति संवेदनशील रहें। *जल है, हरियाली है तभी जीवन है।* इसी सोच एवं समझ को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी की आकांक्षाओं के अनुरूप जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की गई है एवं इसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन आप सभी का प्रशासकीय दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है, इसके प्रति लोगों की समझ बदल रही है, वृक्षारोपण के लिए लोग प्रेरित हो रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन हेतु जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव एवं गिरते जल स्तर को रोकने हेतु इस अभियान को गति देते हुए तेजी से व्यापक प्रचार- प्रसार कर हमें लोगों को अधिक-से-अधिक प्रोत्साहित करना है।


Byte.. Niraj kumar..मंत्री
Last Updated : Dec 17, 2019, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.