लखीसराय: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को जिला समाहरणालय में बढ़ते अपराध को लेकर मीटिंग हुई. बैठक में जिले के कई थानाध्यक्ष मौजूद थे.
कई मुद्दों को लेकर की गई मीटिंग
इस क्राइम मीटिंग में थानों में लंबित मामले, जनता के प्रति भावना और विशेष मामलों के निष्पादन पर चर्चा हुई. अधिकारियों के अलावा 16 थानों के अध्यक्ष मौजूद थे और सभी ने बारी-बारी से हर केस की रिपोर्ट से अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया.
अनुमंडल पदाधिकारी ने दी मीटिंग की जानकारी
अनुमंडल पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि हर महीने के अंत में पुलिसिया कार्रवाई और लंबित मामलों को लेकर बैठक का आयोजन किया जाता है. बैठक में सभी थानों की कार्यशैली की रिपोर्ट ली जाती है.