ETV Bharat / state

लखीसरायः लाल पहाड़ी पर बन रहे कृमिला पार्क के निर्माण में आई तेजी, जल्द बनकर होगा तैयार

नगर परिषद के सभापति ने बताया कि अधूरे कृमिला पार्क का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. यह पार्क सभी तरह के मनोरंजन के साधन होंगे. साथ ही लाईट, झरना सहित अन्य सुविधाएं भी होगी.

Lakhisarai
Lakhisarai
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 4:44 AM IST

लखीसरायः बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जिले में 2016 में कृमिला पार्क का शिलान्यास किया था. जिसकी लागत 55 लाख रुपये बताई जा रही थी. लेकिन शिलान्यास के बाद इसका काम ठप पड़ गया था. अब जिले में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए नगर परिषद इस योजना को पूरी करने में जुट गया है.

वार्ड नं 30 में बन रहा है पार्क
बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 30 के लाली पहाड़ी पर कृमिला पार्क का काम शुरू हुआ था. जिसका निरक्षण करने नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान और कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. विपीन कुमार पहुंचे. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.

नगर परिषद के सभापति का बयान

पार्क में होगी सभी सुविधाएं
नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि अधूरे कृमिला पार्क का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. यह पार्क सभी तरह के मनोरंजन के साधन होंगे. साथ ही लाईट, झरना सहित अन्य सुविधाएं भी होगी. उन्होंने बताया कि यहां 120 फीट ऊंचा तिरंगा भी लहराया जाएगा.

लखीसरायः बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जिले में 2016 में कृमिला पार्क का शिलान्यास किया था. जिसकी लागत 55 लाख रुपये बताई जा रही थी. लेकिन शिलान्यास के बाद इसका काम ठप पड़ गया था. अब जिले में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए नगर परिषद इस योजना को पूरी करने में जुट गया है.

वार्ड नं 30 में बन रहा है पार्क
बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 30 के लाली पहाड़ी पर कृमिला पार्क का काम शुरू हुआ था. जिसका निरक्षण करने नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान और कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. विपीन कुमार पहुंचे. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.

नगर परिषद के सभापति का बयान

पार्क में होगी सभी सुविधाएं
नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि अधूरे कृमिला पार्क का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. यह पार्क सभी तरह के मनोरंजन के साधन होंगे. साथ ही लाईट, झरना सहित अन्य सुविधाएं भी होगी. उन्होंने बताया कि यहां 120 फीट ऊंचा तिरंगा भी लहराया जाएगा.

Intro:bh_lki_02_kirimila park_vis_3_7203787

Slug.. पहाड़ी की तलहटी में 55 लाख की लागत से बनने वाली कृमिला पार्क का निरिक्षण

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा 55 लाख की लागत से कृमिला पार्क का 2016 में शिलान्यास किया गया था। जो किसी कारणवश अधर मे लटका हुआ था। अब विधानसभा चुनाव के पहले सरकार के निर्देश पर चालू करने की फरमान जारी हो गया है।

नये साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित लखीसराय कार्यक्रम को लेकर नगर परिषद की अधूरी कृमिला पार्क निर्माण की योजना को पूरा करने में जुट गया है। Body:Lakhisarai l bihar

bh_lki_02_kirimila park_vis_3_7203787

Slug.. पहाड़ी की तलहटी में 55 लाख की लागत से बनने वाली कृमिला पार्क का निरिक्षण

Date..29 Nov 2019

Anchor...लखीसराय मे बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नये साल में संभावित कार्यक्रम को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 30 लाली पहाड़ी के तलहटी स्थित निर्माणाधीन कृमिला पार्क का नप सभापति अरविंद पासवान व कार्यपालक पदाधिकारी डा विपीन कुमार ने निरीक्षण किया।

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा 55 लाख की लागत से कृमिला पार्क का 2016 में शिलान्यास किया गया था। जो किसी कारणवश अधर मे लटका हुआ था। अब विधानसभा चुनाव के पहले सरकार के निर्देश पर चालू करने की फरमान जारी हो गया है।

नये साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित लखीसराय कार्यक्रम को लेकर नगर परिषद की अधूरी कृमिला पार्क निर्माण की योजना को पूरा करने में जुट गया है।

नगर परिषद के सभापति अरविद पासवान ने कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार के साथ शहर के नया बाजार वार्ड नंबर 30 स्थित लाली पहाड़ी के तलहटी में निर्माणाधीन कृमिला पार्क का निरीक्षण किया।सभापति और कार्यपालक पदाधिकारी ने निर्माणाधीन पार्क की स्थलीय निरीक्षण में संवेदक द्वारा अब तक किए गए कार्य मिट्टी भराई एवं अन्य कार्यों को भी देखा।

V.O1..लखीसराय नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि अधूरे कृमिला पार्क का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी तरह के मनोरंजन के साधन,लाईट, झरना,सहित अन्य सुविधाओं से कृमिला पार्क सुसज्जित होगा।
कृमिला पार्क के बीच 120 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया जाएगा। इसके लिए 35 मीटर ऊंचा खंभा गाड़ा गया है। सभापति ने बताया कि अगले माह मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संभावित है। इसलिए पार्क निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराया जाएगा।

बाईट... अरविंद पासवान.. सभापति नगर परिषद लखीसरायConclusion: V.O1..लखीसराय नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि अधूरे कृमिला पार्क का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी तरह के मनोरंजन के साधन,लाईट, झरना,सहित अन्य सुविधाओं से कृमिला पार्क सुसज्जित होगा।
कृमिला पार्क के बीच 120 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया जाएगा। इसके लिए 35 मीटर ऊंचा खंभा गाड़ा गया है। सभापति ने बताया कि अगले माह मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संभावित है। इसलिए पार्क निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराया जाएगा।

बाईट... अरविंद पासवान.. सभापति नगर परिषद लखीसराय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.