लखीसरायः जिले के चानन प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने मुखिया, पंचायत सचिव सहित पदाधिकारियों के साथ विकास को लेकर विशेष चर्चा की. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी ने हर घर नल जल योजना और जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा की.
कुएं के जीर्णोधार के निर्देश
पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार ने हर घर नल जल योजना और जल जीवन हरियाली योजना की गहन समीक्षा के बाद अधिकारियों को कई निर्देश दिए. मुकेश कुमार ने पंचायतों में जीर्ण अवस्था में पड़े कुएं के जीर्णोधार के निर्देश दिए.
प्रत्येक गांव में लगाए जाएंगे 22 स्ट्रीट लाइट
मुकेश कुमार ने अधिकारियों को प्रत्येक गांव में 22 स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर मुखिया डब्ल्यू पासवान, दिनेश रजक, यशोदा देवी, उमेश महतो, प्रीतम कुमारी, मनोरमा देवी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.