लखीसराय: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरारी मोड़ के पास देर रात सितलहर कुहासा की वजह से सड़क हादसा हो गया. खड़ी वाहन से बाइक टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में मृतक की पहचान शेखपुरा निवासी देवेंद्र यादव के रूप में की गई है. बता दें कि ये अपने ससुराल लखीसराय आ रहे थे.
वाहन से टकराई बाइक
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि NH-30 सिरारी स्टेशन के नजदीक मटारी गांव के पास खड़ी वाहन से बाइक टकरा गई. जिसके कारण देवेंद्र को काफी चोट आ गई. वहीं ठंड और बढ़ती सितलहर की वजह से देवेंद्र कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी विधान पार्षद के रूप में लेंगे शपथ, CM नीतीश सहित कई मंत्री होंगे मौजूद
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
हालांकि स्थानीय लोगों की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मृतक व्यक्ति के पॉकेट में रखे मोबाइल को निकालकर परिजनों को भी सूचना दे दी है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं बाइक को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है.
सुबह मराठी गांव के पास सड़क दुर्घटना में सिरारी निवासी देवेंद्र कुमार की मौत हो गई. वे हाल ही में आर्मी से रिटायर हुए थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. -धीरेन्द पाठक, थाना प्रभारी, रामगढ़