लखीसराय: बिहार के लखीसराय से मुंडन कराने जम्मू कश्मीर स्थित वैष्णों देवी मंदिर जाने के क्रम में बस दुघर्टना में नौ लोगों की मौत हो गई. बस दुर्घटना में कुल 11 लोगों की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई. इसमें नौ लखीसराय के रहने वाले हैं. लखीसराय से मुंडन कराने को लेकर लोग अमृतसर पहुंचे थे. वहां से एक बस वैष्णो देवी मंदिर के लिए रवाना हुई थी. इसमें कुल 60 लोगों से अधिक लोग यात्रा कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Jammu Bus Accident: हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को 2 लाख मुआवजा, बिहार सरकार का ऐलान
जिलाप्रशासन 6 लोगों की ही कर रहा पुष्टि: बस वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें लखीसराय के 9 लोगों की मौत की खबर मिली है. शेष पचास से अधिक लोगों के जख्मी होने की सूचना है. जिस परिवार के सदस्यों की मौत हुई. उनके संबधी ने बताया कि अबतक कुल 9 लोगों की सूचना मिला है, लेकिन जिलाधिकारी ने अबतक 6 लोगों की शिनाख्यत की है. इस बात पर विशेष जानकारी देते हुए लखीसराय के जिला प्रभारी डीएम सह उपविकास आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि अमृतसर से लखीसराय के लोग वैष्णों देवी मंदिर जा रहे थे. इस बस में अमृतसर के कई लोग शामिल थे. उसमें से यहां के कुल 6 लोगों के मरने की सूचना मिली है.
"अमृतसर से लखीसराय के लोग वैष्णों देवी मंदिर जा रहे थे. इस बस में अमृतसर के कई लोग शामिल थे. उसमें से यहां के कुल 6 लोगों के मरने की सूचना मिली है" - सुधीर कुमार, डीएम
मरने वाले लोगों के परिजन अमृतसर में ही रहते थे: पता चला है कि लखीसराय के जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार के सदस्य पिछले 25 से 30 साल से अमृतसर में ही रहते थे. वहीं अपना जीवन यापन करते थे. वहीं से मुंडन के लिए लोग गए थे. कल सभी लोगों का पार्थिक शरीर अमृतसर आएगा. वही उनका क्रियाकर्म होगा. इस दुर्घटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. साथ ही आश्रितों व परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.