लखीसराय: जिले के हलसी थाना अतंगर्त प्रतापपुर गांव के पास सोम नदी में डुबने से मां और बेटे की मौत हो गई. घटना के बारे में प्रतापपुर निवासी पंकज कुमार ने बताया कि आशा देवी अपने पुत्र हरिनंदन को लेकर शेखपुरा कोचिंग सेंटर पहुंचाने जा रही थी. इसी बीच रास्ते में सोम नदी पार करने के दौरान घटना घटी.
नदी पार करने के दौरान हुई हादसा
इस संबध में प्रतापपुर निवासी श्री कुमार ने बताया कि मेरा पुत्र और पत्नी घर से दोपहर को शेखपुरा कोचिंग सेंटर में जा रही थी. इसी बीच में सोम नदी पड़ता है. जिसे पैदल पार कर सड़क पर जाना पड़ता है. इसी क्रम में ना जाने कैसे ये हादसा हो गया. लोगों की मदद से दोनों शव को नदी से बाहर निकाला गया और फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर लखीसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं जन अधिकार पार्टी लखीसराय के नेता सह महासचिव अजय कुमार ने पीड़ित परिवार को सतंवना देते हुए पांच हजार की राशी प्रदान की. वहीं सरकारी सुविधा को लेकर पीड़ित परिवार को 40 हजार का चेक प्रदान किया गया है.