लखीसराय: जिले के एक गांव से युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने गांव के तीन लोगों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
इस संबंध में लखीसराय के नगर थाना स्थित महिला थाना अध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि युवती ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है. आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.