लखीसराय: बिहार के लखीसराय में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. मामला जिले के सुर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा अरमा गांव का है. जहां आज सुबह अपने ही पति ने अपनी धर्मपत्नी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है. इसकी सूचना जैसे ही गांव वालो को लगी की उन्होंने स्थानीय कजरा थाना में फोन करके पुलिस को इस बात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस लखीसराय पोस्टमार्डम हाउस ले आई है. हालांकि मृतक महिला के मायके के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं और पुलिस को अहम जानकारी भी दी है.
पढ़ें-Nalanda Crime News: शराबी ने पत्नी को हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी पति गिरफ्तार
गोली मारकर पत्नी की हत्या: इस संबध में लखीसराय के एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि आज सुबह अरमा गांव में एक व्यक्ति जिसका नाम बुटी लाल है उसने अपनी ही धर्मपत्नी की हत्या कर दी है. दोनों के बीच कहा सुनी को लेकर पति ने गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी जो प्राप्त हुई है उसमें यह पता चला है कि बुटी लाल का किसी आसपास की महिला के साथ अवैध संबध था इसी को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद उठा और आक्रोश में आकर शख्स ने पत्नी की हत्या कर दी.
"आज सुबह अरमा गांव में एक व्यक्ति जिसका नाम बुटी लाल है उसने अपनी ही धर्मपत्नी की हत्या कर दी है. दोनों के बीच कहा सुनी को लेकर पति ने गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी जो प्राप्त हुई है उसमें यह पता चला है कि बुटी लाल का किसी आसपास की महिला के साथ अवैध संबध था इसी को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद उठा और आक्रोश में आकर शख्स ने पत्नी की हत्या कर दी."- रौशन कुमार, एएसपी, लखीसराय
हथियार और कारतूस बरामद: मृतक महिला की पहचान सुधाश्री देवी के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच जिट गई है. मौके से आरोपी पति को गरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और एक कारतुस बरामद किया गया है. मृतका के मायके वाले भी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पुलिस से महिला और उसके पति को लेकर कई बाते बताई है.