लखीसरायः जंक्शन के आउटर सिग्नल पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
ट्रेन से गिरने से हुई मौत
रेल पुलिस ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के लखीसराय- पटना रेलखंड के पास ट्रेन से एक युवक गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही कटकर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है.
लखीसराय का रहने वाला मृतक
मृतक लखीसराय का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इनदिनो रेलवे ट्रैक पर इस तरह की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं.