लखीसराय: जिले के थाना के अंतर्गत किउल नदी में बसे 50 भूमिहीन ग्रामीणों ने लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें 50 लोगों ने संयुक्त रुप से बने झुग्गी झोपड़ी हटाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें...सीतामढ़ी: बिहार दफादार चौकीदार संघ ने 5 सूत्री मांगों को लेकर DM को सौंपा ज्ञापन
DM को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में लोगों ने बताया कि लखीसराय जिले के अंचल अधिकारी के 2 दिन पूर्व दिए गए आदेश को लेकर किउल के थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने सूचना दिया गया था कि सभी अपनी-अपनी झुग्गी झोपड़ी को हटा लें. कारण यह बताया गया है कि झुग्गी झोपड़ी के ऊपर में 11 हजार वोल्ट का तार पास किया है और कुछ दिन पूर्व 11000 हजार वोल्ट का तार गिर गया था. जिससे 16 घर जल गया था.
ये भी पढ़ें...ग्रामीण कार्य मंत्री पर लगा मस्जिद की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, विभिन्न दलों ने DM को सौंपा ज्ञापन
'अंचल अधिकारी के द्वारा हर घर को झोपड़ी बनाने के लिए सरकार के द्वारा आवंटन राशि दिया गया था और झोपड़ी बनाया भी गया. इसके बावजूद भी सरकार के द्वारा झोपड़ी को हटाने को कह दिया गया. हम लोग जाए तो जाए कहां. इसी को लेकर जिलाधिकारी से ज्ञापन सौंपते हुए दूसरे जगह बसाने को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया . हम लोग किसी तरह मजदूरी कर अपने और अपने बाल बच्चे का भरण पोषण करते हैं. ऐसे में हमलोग अपना मकान कैसे बना पाएंगे - ग्रामीण