लखीसराय: कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के बाद अब शहर के मुख्य चौराहों को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर परिषद के सप्लाई इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सैनिटाजेशन की शुरूआत प्रशासनिक भवन से किया गया है.
उन्होंने कहा कहा कि शहर के मुख्य चौराहों के बाद अलग-अलग इलाकों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा ताकि कोरोना का असर कम हो सके. उन्होंने बताया कि इसके लिए बड़े वाहनों को भी लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू
दरअसल, बिहार में एक हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले कई दिनों से नए संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार कर जा रही है, और कई लोगों की मौत भी हो रही है.