लखीसराय: बिहार के अलग-अलग जिलों में जदयू पार्टी द्वारा संविधान बचाओ और बीजेपी भगाओ अभियान के तहत मार्च निकाला जा रहा है. इस बीच लखीसराय शहर के नया बाजार से शहीद द्वार तक पैदल मार्च निकाला गया. इस मार्च की अध्यक्षता जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल ने की.
सात प्रखंड से कई जदयू कार्यकर्ता शामिल रहे: मिली जानकारी के अनुसार, लाल कॉलेज स्थित जदयू के अति पिछड़ा पोस्ट कार्यालय से पुरानी बाजार शहीद द्वार तक पैदल मार्च का आयोजन किया गया. जहां संविधान बचाओ और बीजेपी भगाओ के तहत नगर और सात प्रखंड से कई जदयू कार्यकर्ता शामिल रहे. वहीं, सभी सामूहिक रूप से जेडीयू पार्टी के झंडे के साथ शाहिद द्वार तक केंद्र सरकार पर आरक्षण और संविधान को खतरे में डालने से संबंधित नारा लगाते दिखे.
बीजेपी कर रही आरक्षण समाप्त करने की साजिश: इस संबंध में जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार पूरे तरीके से संविधान को बदलने पर तुली हुई है. पिछड़ा, दलित और महादलित का आरक्षण समाप्त करने की साजिश कर रही है. जिसे बिहार की जदयू सरकार किसी भी कीमत पर सफल होने नहीं देगी. जरूरत पड़ी तो संविधान बचाने के लिए हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे. लेकिन किसी भी स्थिति में केंद्र सरकार को अति पिछड़ा हुआ दलित समाज का हकमरी नहीं करने देंगे. मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रसाद यादव वार्ड पार्षद हीरा कुमार साहब नगर परिषद के उपसभापति शिव शंकर राम एवं अन्य लोग मौजूद थे.
"केंद्र सरकार पूरे तरीके से संविधान को बदलने पर तुली है. पिछड़ा, दलित और महादलित का आरक्षण समाप्त करने की साजिश कर रही है. हमारी पार्टी किसी भी कीमत पर यह होने नहीं देगी. अगर गरूरत पड़ी तो हम उग्र आंदोलन तक करेंगे." - रामानंद मंडल, जदयू अध्यक्ष.
इसे भी पढ़े- पूर्व MP अरुण कुमार ने शुरू की संविधान बचाओ-बिहार बचाओ पदयात्रा, बोले- प्रदेश में कानून-व्यवस्था दयनीय