लखीसराय: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. शहर के अलावा जिले के अलग-अलग इलाकों को लगातार सैनेटाइज करवाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर परिषद मशीनों से लगातार शहर में केमिकल का छिड़काव करवा रहा है.
लखीसराय में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. नगर परिषद शहर के अलग-अलग जगहों पर लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रहा है. इसी क्रम में नगर परिषद ने जमुई मोड़ से लेकर विद्यापीठ चौक तक सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया.
'गाइडलाइन्स पालन करना जरूरी है'
नगर परिषद के मुख्य पार्षद अरविंद पासवान ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये सेनेटाइजेशन बहुत जरूरी है. शहर के 33 वार्डों में नगर परिषद के कर्मियों की मदद से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करना जरूरी है. वहीं, सरकार के तरफ से जारी गाइडलाइन्स का पालन अभी बहुत जरूरी है. इसे पालन कर ही कोरोना से बच सकते हैं.