लखीसरायः जिले के नगर भवन जदयू की ओर से कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 500 कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार महतो ने शिरकत की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गनवाई.
![कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-lkr-05-jadusamelan-routine-bh10045_20032021161101_2003f_1616236861_375.jpg)
'नीतीश के नेतृत्व में हुआ बिहार का विकास'
उमेश महतो ने कहा 'नीतीश कुमार की सरकार में बिहार का विकास हुआ है. प्रदेश में विकास को गति देने के लिए की योजनाओं को शुरू किया गया है. आज पूरे प्रदेश में बिजली और सड़क की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा हर घर तक नल का जल भी पहुंचाया गया.'
ये भी पढ़ेंः कश्मीर का हर युवा भारत का बेटा, आगामी चुनाव में हर सीट पर LJP उतारेगी उम्मीदवार: चिराग पासवान
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश को एक अलग पहचान मिली है. सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना की बदौलत राज्य की तस्वीर बदली है.