ETV Bharat / state

लखीसराय में गीदड़ का आतंक, दर्जनों लोगों को बनाया शिकार - लखीसराय में सियार ने लोगों पर किया हमला

लखीसराय में गीदड़ का आतंक (Jackal terror in Lakhisarai) बढ़ गया है. गीदड़ के हमले के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इससे लोगों में दहशत है.

लखीसराय में गीदड़ का आतंक
लखीसराय में गीदड़ का आतंक
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 11:12 PM IST

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में इन दिनों लोगों को गीदड़ का डर सता रहा. गीदड़ का आतंक यहां इस कदर बढ़ गया है कि कई लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया है. दरअसल, जिले के सदर थाना क्षेत्र में गीदड़ के हमले के लगातार (Jackal attacked people in Lakhisarai) कई मामले सामने आए हैं. गीदड़ के हमले से घायल लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. अबतक करीब दर्जन भर लोगों को गीदड़ अपना शिकार बना चुका है. गीदड़ के आतंक से लोगों में दहशत है.

यह भी पढ़ें: आदमखोर बाघ के बाद बगह में जंगली सुअर ने महिला पर किया जानलेवा हमला

एक दर्जन लोगों को घायल किया: गीदड़ ने लखीसराय के इंग्लिश मुहल्ला सहित विभिन्न जगहों पर एक दर्जन लोगों को घायल किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गीदड़ को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर भगाया. इसके बाद गीदड़ दूसरे इलाके में चला गया. वहां भी गीदड़ ने काफी आतंक मचाया है.

जानकारी के अनुसार घायल लोगों में धर्मरायचक के भगीरथ विश्वकर्मा (62), नंद किशोर शर्मा (53), सरोबरी देवी (45) को काटकर जख्मी कर दिया. इसमें भगीरथ विश्वकर्मा एवं सरोबरी देवी गंभीर रूप से जख्मी है. आस-पास के लोगों ने खदेड़कर गीदड़ को भगाया. इसके बाद वही गीदड़ इंग्लिश मुहल्ला में एमडी राजा (25), थाना चौक पर हरिकांत शर्मा (48) मुरवड़िया के रवीन कुमार (28) के अलावा विद्यापीठ चौक आदि जगहों पर जाकर एक दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया.

ये भी पढ़ेंः कटिहार में गीदड़ का आतंक, सियार ने 32 लोगों को काटा

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में इन दिनों लोगों को गीदड़ का डर सता रहा. गीदड़ का आतंक यहां इस कदर बढ़ गया है कि कई लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया है. दरअसल, जिले के सदर थाना क्षेत्र में गीदड़ के हमले के लगातार (Jackal attacked people in Lakhisarai) कई मामले सामने आए हैं. गीदड़ के हमले से घायल लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. अबतक करीब दर्जन भर लोगों को गीदड़ अपना शिकार बना चुका है. गीदड़ के आतंक से लोगों में दहशत है.

यह भी पढ़ें: आदमखोर बाघ के बाद बगह में जंगली सुअर ने महिला पर किया जानलेवा हमला

एक दर्जन लोगों को घायल किया: गीदड़ ने लखीसराय के इंग्लिश मुहल्ला सहित विभिन्न जगहों पर एक दर्जन लोगों को घायल किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गीदड़ को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर भगाया. इसके बाद गीदड़ दूसरे इलाके में चला गया. वहां भी गीदड़ ने काफी आतंक मचाया है.

जानकारी के अनुसार घायल लोगों में धर्मरायचक के भगीरथ विश्वकर्मा (62), नंद किशोर शर्मा (53), सरोबरी देवी (45) को काटकर जख्मी कर दिया. इसमें भगीरथ विश्वकर्मा एवं सरोबरी देवी गंभीर रूप से जख्मी है. आस-पास के लोगों ने खदेड़कर गीदड़ को भगाया. इसके बाद वही गीदड़ इंग्लिश मुहल्ला में एमडी राजा (25), थाना चौक पर हरिकांत शर्मा (48) मुरवड़िया के रवीन कुमार (28) के अलावा विद्यापीठ चौक आदि जगहों पर जाकर एक दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया.

ये भी पढ़ेंः कटिहार में गीदड़ का आतंक, सियार ने 32 लोगों को काटा

Last Updated : Oct 12, 2022, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.