लखीसराय: बिहार के लखीसराय में करंट लगने से दंपति की मौत हो गई. जिले के नगर थाना अंतर्गत रजौना चौकी के पास अशोक धाम बहियार में पति-पत्नी की मौत हो गई. दोनों बहियार में चारा काटने गए थे. इसी दौरान यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि करंट की चपेट में आने के कारण दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर अशोक धाम और रजौना चौकी के ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
ये भी पढ़ें : लखीसराय: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत
बहियार में गिरा था हाई टेंशन वायर : मृतक की पहचान अशोक धाम के रहने वाले सत्यनारायण पंडित और उसकी पत्नी जनक देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लारवाही के कारण यह घटना हुई है. क्योंकि 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन वायर टूट कर बहियार में गिरा हुआ था. इसी की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई.
गाय के लिए चारा काटने गए थे पति-पत्नी : मिली जानकारी के अनुसार सत्यनारायण पंडित और उसकी पत्नी जनक देवी अशोक धाम के पास एक बहियार में मवेशियों के लिए चारा काटने गए थे. इनलोगों को पता नहीं था कि बहियार में ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा हुआ है. घास काटते हुए सत्यनारायण पंडित हाइटेंशन वायर की चपेट में आ गया. पति को करंट की चपेट में आकर तड़पता देख पत्नी जनक देवी उसे छुड़ाने गई. इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गई और दोनों को वहीं मौत हो गई.
"सत्यनारायण अपने गाय का चारा काटने बहियार गया था. वहां पहले से तार टूटकर गिरा हुआ था और उसमें करंट दौड़ रहा था. अचानक तार में सटने की वजह से पति को शाॅक लग गया. पति की जान बचाने के लिए गई पत्नी को भी करंट लग गया और दोनों की मौत हो गई".- शंकर राम, उपाध्यक्ष, नगर परिषद