ETV Bharat / state

Durga Visarjan in Lakhisarai : बड़ी और छोटी मां दुर्गा का हुआ मिलन, फिर कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया विसर्जन - ईटीवी भारत न्यूज

लखीसराय में विसर्जन के दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का मिलन उत्सव मनाया गया. इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गए थे. मां की विदाई के दौरान पचना रोड चौक पर बड़ी मां दुर्गा और छोटी मां दुर्गा की प्रतिमा का मिलन हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

लखीसराय में दुर्गा विसर्जन में उमड़ी भीड़
लखीसराय में दुर्गा विसर्जन में उमड़ी भीड़
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 6:17 PM IST

लखीसराय में माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

लखीसराय : बिहार के लखीसराय में बुधवार को मां दुर्गा के जयकारे के साथ पूरा शहर भक्तिमय हो गया. शहवासियों ने काफी धूमधाम से माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला. इसमें हजारों लोग शामिल हुए. मां दुर्गा को नम आंखों से लोगों ने विदाई दी. इस दौरान शहर के पचना चौक पर बड़ी मां दुर्गा और छोटी माता का मिलन हुआ. फिर विसर्जन जुलूस आगे गंतव्य की ओर बढ़ गया.

ये भी पढ़ें : Durga Visarjan 2023: पटना में कृत्रिम तालाबों में किया गया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

संसार पोखर में विसर्जित की गई मूर्ति : विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात थे. खासकर विसर्जन स्थल संसार पोखर में कुल पांच मजिस्ट्रेट लगाएं थे. यहां अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशांत कुमार, एएसपी रौशन कुमार, कबैया थाना प्रभारी वैभव कुमार, लखीसराय नगर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार के अलावा कई एसआई ,एसटीएफ और पुलिस बल मौजूद थे.

दुर्गा मां के विसर्जन जुलूस में  शामिल लोग
दुर्गा मां के विसर्जन जुलूस में शामिल लोग

चना रोड चौक पर हुआ मिलन : हर साल की भांति इस साल भी बड़ी मां दुर्गा देवी और छोटी मां दुर्गा देवी का मिलन पचना रोड मोड़ पर किया गया. इस मौके पर फूल और गुलाल की बारिश कराई गई. इसे देखने के लिए हजारों बच्चे, बुजुर्ग, युवक-युवतियां, महिला-पुरुष पचना रोड पहुंचे हुए थे. दोनों प्रतिमाओं के पीछे शहर की अन्य कई जगह की प्रतिमाएं कतार में थी और धीरे-धीरे विसर्जन स्थल की ओर बढ़ती गई.

देर रात तक होगा विसर्जन : शहर में विसर्जन देखने जिले के दूर-दराज के इलाके से लोगों का हुजूम पहुंचा हुआ था. विसर्जन जुलूस अपने मार्ग पर बढ़ते हुए संसार पोखर पहुंचा और वहां माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. देर रात तक शहर की अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. विसर्जन के दौरान शहरवासियों का उत्साह देखते बन रहा था. सभी लोगों के जुबान पर बस जय दुर्गे का नारा था.

"विगत दस दिनों से लगातार हर चौक चौराहे के अलावा पंडालों के पास सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को तैनात किया गया था. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गई थी. आज मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. कुल चार थाना की पुलिस और एसटीएफ सुरक्षित माहौल में विसर्जन कराने में जुटे हुए हैं." - रौशन कुमार, एएसपी, लखीसराय

लखीसराय में माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

लखीसराय : बिहार के लखीसराय में बुधवार को मां दुर्गा के जयकारे के साथ पूरा शहर भक्तिमय हो गया. शहवासियों ने काफी धूमधाम से माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला. इसमें हजारों लोग शामिल हुए. मां दुर्गा को नम आंखों से लोगों ने विदाई दी. इस दौरान शहर के पचना चौक पर बड़ी मां दुर्गा और छोटी माता का मिलन हुआ. फिर विसर्जन जुलूस आगे गंतव्य की ओर बढ़ गया.

ये भी पढ़ें : Durga Visarjan 2023: पटना में कृत्रिम तालाबों में किया गया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

संसार पोखर में विसर्जित की गई मूर्ति : विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात थे. खासकर विसर्जन स्थल संसार पोखर में कुल पांच मजिस्ट्रेट लगाएं थे. यहां अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशांत कुमार, एएसपी रौशन कुमार, कबैया थाना प्रभारी वैभव कुमार, लखीसराय नगर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार के अलावा कई एसआई ,एसटीएफ और पुलिस बल मौजूद थे.

दुर्गा मां के विसर्जन जुलूस में  शामिल लोग
दुर्गा मां के विसर्जन जुलूस में शामिल लोग

चना रोड चौक पर हुआ मिलन : हर साल की भांति इस साल भी बड़ी मां दुर्गा देवी और छोटी मां दुर्गा देवी का मिलन पचना रोड मोड़ पर किया गया. इस मौके पर फूल और गुलाल की बारिश कराई गई. इसे देखने के लिए हजारों बच्चे, बुजुर्ग, युवक-युवतियां, महिला-पुरुष पचना रोड पहुंचे हुए थे. दोनों प्रतिमाओं के पीछे शहर की अन्य कई जगह की प्रतिमाएं कतार में थी और धीरे-धीरे विसर्जन स्थल की ओर बढ़ती गई.

देर रात तक होगा विसर्जन : शहर में विसर्जन देखने जिले के दूर-दराज के इलाके से लोगों का हुजूम पहुंचा हुआ था. विसर्जन जुलूस अपने मार्ग पर बढ़ते हुए संसार पोखर पहुंचा और वहां माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. देर रात तक शहर की अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. विसर्जन के दौरान शहरवासियों का उत्साह देखते बन रहा था. सभी लोगों के जुबान पर बस जय दुर्गे का नारा था.

"विगत दस दिनों से लगातार हर चौक चौराहे के अलावा पंडालों के पास सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को तैनात किया गया था. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गई थी. आज मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. कुल चार थाना की पुलिस और एसटीएफ सुरक्षित माहौल में विसर्जन कराने में जुटे हुए हैं." - रौशन कुमार, एएसपी, लखीसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.