लखीसराय: बिहार एसटीएफ को ( Bihar STF ) बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने लखीसराय से चार हथियार तस्कर ( Arms Smugglers ) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चार हथियार और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जिले के पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर मुंगेर ( Munger ) से हथियार लेकर लखीसराय की ओर जाने वाले हैं. सूचना के आधार पर सूर्यगढ़ा थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर गाड़ियों की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने सफेद रंग की एक गाड़ी को ( वाहन संख्या DL-12CT 9813 ) आते देखा. पुलिस ने गाड़ी रोक कर जांच की तो उसमें रखे चार पिस्टल और आठ मैगजीन मिले.
ये भी पढ़ें- Lakhisarai News: हार्डकोर दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी में बैठे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में से मास्टरमाइंड अलीशेर आजाद, शहजाद, मोहम्मद वली उल्लाह और रामकरण यादव शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी दरभंगा जिला के रहने वाले हैं.
इस संबंध में लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने बताया कि लगातार खबर मिल रही थी कि तस्कर मुंगेर से हथियार खरीद कर सप्लाई कर रहे हैं. बुधवार को सूचना मिली कि कुछ लोग मुंगेर से हथियार लेकर लखीसराय के रास्ते दरभंगा जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चारों तस्कर का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें- होटल में चल रहा था धंधा, पुलिस ने मारा छापा तो आपत्तिजनक हालत में 2 लड़की और 2 लड़के पकड़े गए
एसपी ने बताया कि चारों गिरफ्तार तस्कर दरभंगा जिला के हैं, जिनमें से दो दिल्ली में रहते हैं. सभी मुंगेर से हथियार खरीद कर दरभंगा ले जा रहे थे. जिसकी सूचना पर सभी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस सफलता में एसटीएफ जवानों के साथ ही सूर्यगढ़ा थाना के थानाध्यक्ष चंदन कुमार व अन्य पुलिस बल शामिल थी.